बरात जा रही बस के पलटने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल, तीन की स्थिति गंभीर

दुर्घटना मुजफ्फरपुर-हाजीपुर एनएच 77 पर कुढ़नी तुर्की ओपी अंतर्गत चंद्रहट्टी के निकट हुई। गंभीर रूप से जख्मी तीन लोगों को ईलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 29 Apr 2019 02:46 PM (IST) Updated:Mon, 29 Apr 2019 02:46 PM (IST)
बरात जा रही बस के पलटने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल, तीन की स्थिति गंभीर
बरात जा रही बस के पलटने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल, तीन की स्थिति गंभीर

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। जिले में बरात जा रही बस सड़क का रेल‍िंग तोड़ते हुए पलट गई। इस दौरान बस पर सवार करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इसमें तीन की स्थिति गंभीर बताई गई है। दुर्घटना मुजफ्फरपुर-हाजीपुर एनएच 77 पर कुढ़नी तुर्की ओपी अंतर्गत चंद्रहट्टी के निकट सोमवार को हुई। जानकारी के अनुसार, चालक के संतुलन खो देने के कारण बरात जा रही बस सड़क का रेलिंग तोड़ते हुए नीचे पलट गई। गंभीर रूप से जख्मी तीन लोगों को ईलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। 

    इसमें अहियापुर सिमराहा चतुर्भुज के चंदन चौधरी  (27) पंकज कुमार (20) एवं सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर महिंदवाड़ा निवासी चंद्रदेव पासवान (55) शामिल हैं! ये सभी लोग अहियापुर सिमराहा चतुर्भुज से विनोद पासवान के पुत्र के बरात में शामिल होने जा रहे थे। बरात हाजीपुर के पासवान चौक जाना था। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर घायल लोगों के परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंच गए। उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। घर में खुशी का माहौल उदासी में बदल गया है। 

एसकेएमसीएच में पहुंचे जख्मी पर बिचौलिया हावी

सड़क दुर्घटना में पहुंचे जख्मी हुआ अन्य मरीजों को देख कई बिचौलिया एसकेएमसीएच के इमरजेंसी में हावी हो गए। ड्रेसिंग कक्ष में कई बिचौलिया स्वयं अस्पताल कर्मी बन गए। वह जख्मी का ईलाज करते हुए बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले जाने का प्रयास कर रहे थे। इससे मरीजों के परिजनों का आक्रोश बढ़ गया। 

chat bot
आपका साथी