डीएमसीएच में कोरोना से एक की मौत, 14 लोगों को अस्पताल से मिली छुट्टी

Darbhanga 24 घंटे में विभिन्न स्तरों पर हुई जांच में 15 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। बता दें कि इस अवधि में कुल पांच हजार से अधिक लोगों के नमूनों की जांच की गई है। इसी के साथ इस जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 9634 पर पहुंची हैं।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 02:20 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 02:20 PM (IST)
डीएमसीएच में कोरोना से एक की मौत, 14 लोगों को अस्पताल से मिली छुट्टी
कोरोना संक्रमण से बचाव के ल‍िए गाइडलाइन का पालन जरूरी ।

दरभंगा, जासं। उत्तर बिहार के पांच जिलों के लिए 24 घंटा सुखद रहा। इनमें दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, सुपौल और सहरसा जिले शामिल हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान दरभंगा मेेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (डीएमसीएच) में मधुबनी जिला के एक मरीज की मौत हो गई। पिछले कुछ दिनों से धीरे-धीरे इसका प्रकोप कम होने लगा है। जांच में पॉजिटिव लोगों की संख्या में कमी, एक्टिव केस में कमी, डीएमसीएच में मरीजों की भर्ती मेंं कमी और होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। इसके साथ-साथ कोरोना को मात देनेवालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। 24 घंटे में विभिन्न स्तरों पर हुई जांच में 15 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। बता दें कि इस अवधि में कुल पांच हजार से अधिक लोगों के नमूनों की जांच की गई है। इसी के साथ इस जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 9634 पर पहुंची हैं। जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों से आज कुल 14 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर के लिए विदा हुए। जिले में एक्टिव केस की संख्या लगातार घट रही है। यहां कुल 130 एक्टिव मरीज हैं। इसमें डीएमसीएच में 31 मरीज भर्ती है। सिविल सर्जन संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि इधर जांच के दौरान पॉजिटिव और भर्ती मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। यह लॉकडाउन और मास्क लगाने के कारण संभव हो पाया है। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि आप लक्षण के आधार पर जांच कराएं। मास्क लगाना नही भूले और टीकाकरण जरूर कराएं।

chat bot
आपका साथी