पश्‍च‍िम चंपारण: रामनगर में नन बैंकिंग कंपनी ने की दो करोड़ की ठगी, 10 के खिलाफ प्राथमिकी

West Champaran रामनगर में संचालित एक नन बैंकिंग कंपनी करीब दो करोड़ रुपये का चूना लगाकर फरार हो गई है। मामला सामने आने के बाद से कंपनी के सभी अधिकारी व कर्मी फरार हैं। पीड़ितों ने निदेशक समेत 10 के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी।

By Murari KumarEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 04:38 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 04:38 PM (IST)
पश्‍च‍िम चंपारण: रामनगर में नन बैंकिंग कंपनी ने की दो करोड़ की ठगी, 10 के खिलाफ प्राथमिकी
रामनगर में नन बैंकिंग कंपनी ने की दो करोड़ की ठगी। (सांकेत‍िक तस्‍वीर)

बगहा (पश्‍च‍िम चंपारण), जासं। रामनगर में संचालित एक नन बैंकिंग कंपनी करीब दो करोड़ रुपये का चूना लगाकर फरार हो गई है। मामला सामने आने के बाद से कंपनी के सभी अधिकारी व कर्मी फरार हैं। इस मामले में सोनखर चेकपोस्ट निवासी हीरालाल साह ने स्थानीय थाने में कंपनी के निदेशक व मुजफ्फरपुर जिला के कुढनी थाना क्षेत्र के केरमा गांव निवासी अनिल कुमार चौधरी पिता रामवृक्ष चौधरी, सोनू कुमार पिता रामवृक्ष चौधरी, मुकेश कुमार, सुनीता देवी पति अनिल चौधरी सभी केरमा निवासी, मार्केटिंग हेड मुजफ्फरपुर निवासी प्रभात रंजन, सकरा थाना क्षेत्र के भेड़बाड़ी गांव निवासी क्षेत्रीय प्रबंधक राज किशोर राम, इंदिरा बाजार मुजफ्फरपुर निवासी निदेशक प्रभास कुमार ठाकुर, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार पांडेय, केरमा थाना क्षेत्र के निवासी व रामनगर शाखा प्रबंधक हासिम अंसारी व सकरा के मुकेश कुमार पर धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

 बताया है कि स्वर्ण इंडिया मल्टी स्टोर क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड बैंक की शाखा नगर के भगत सिंह चौक स्थित पीएनबी बैंक के उपरी मंजिल पर संचालित हो रही थी। जिसमें पीड़ित ने दैनिक खाता संख्या डी-1200226 एक वर्ष के लिए खोला। जिसमें कुल 18 हजार 250 रुपये जमा थे। इसकी अवधि आठ जुलाई 2019 को पूर्ण हो गई। जिसके बाद बैंक पहुंचा तो, वहां तालाबंद कर सभी कर्मी और अधिकारी फरार मिले।

 जिसके बाद इसके निदेशक व कर्मियों से संपर्क करने पर जल्द हीं भुगतान का आश्वासन दिया गया। पर, राशि नहीं दी गई। पीड़ित की तरह दर्जनों अन्य लोगों को कंपनी ने करीब दो करोड़ का चूना लगाया है। थानाध्यक्ष अभिनंदन सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी