अब जन वितरण प्रणाली की दुकानों में मिलेंगे उज्ज्वला के आवेदन

मुजफ्फरपुर । खाद्य सुरक्षा योजना को संचालित करने वाली जन वितरण प्रणाली की दुकानों में अब उज्ज्वला य

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 May 2018 11:53 AM (IST) Updated:Mon, 28 May 2018 11:53 AM (IST)
अब जन वितरण प्रणाली की दुकानों में मिलेंगे उज्ज्वला के आवेदन
अब जन वितरण प्रणाली की दुकानों में मिलेंगे उज्ज्वला के आवेदन

मुजफ्फरपुर । खाद्य सुरक्षा योजना को संचालित करने वाली जन वितरण प्रणाली की दुकानों में अब उज्ज्वला योजना के आवेदन मिलेंगे। आवेदकों द्वारा फॉर्म भर कर दुकानों में ही जमा करना होगा। जिले के सभी एमओ अपने प्रखंड में पंचायत वार दुकानों से भरे हुए फॉर्म जो आवेदकों ने दिए है उन सबको संग्रह करेंगे। इसके बाद भरे हुए फॉर्म के आधार पर एक सूची बना कर एजेंसियों को देंगे। तब उसके बाद एजेंसियां जांच कर कनेक्शन देने की प्रक्रिया को पूरा करेंगी। योजना को शीघ्र सफलता के लिए डीएम मो. सोहैल ने इसे लागू करने के निर्देश दिए। योजना की प्रगति सुस्त :

जिले में उज्ज्वला योजना की प्रगति बहुत सुस्त प्रक्रिया से चल रही है। आम गरीब लोग गैस एजेंसियों में नहीं जाते हैं। खाद्य सुरक्षा का अनाज जन वितरण की दुकानों से ही लेते हैं। लिहाजा, जिन गरीबों के लिए मुफ्त गैस योजना है, उन्हें आसानी से दुकानों से आवेदन प्राप्त हो जाएंगे। योजना का लाभ पूर्वीकता( बीपीएल) सूची के लाभुकों को मिलेगा, जिसमें अन्त्योदय योजना भी शामिल है। ये है लक्ष्य : योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन प्रत्येक एजेंसी को ग्रामीण क्षेत्र में 100 व शहरी क्षेत्र में 50 परिवारों को देना है। निर्धारित दर पर मिले अनाज डीएम ने कहा कि किसी भी दुकानदार से निर्धारित मूल्य पर अनाज उपलब्ध होनी चाहिए, कहीं से भी अधिक पैसा लेने की शिकायत नहीं आनी चाहिए। सभी पणन पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में ध्यान रखें कि लाभुकों में ससमय खाद्यान्न वितरित हो। दुकानें नियमित रूप से खुली रहनी चाहिए। ऐसा

chat bot
आपका साथी