अब जिले के डीएम व एसपी नियमित अंतराल पर करेंगे रात्रि भ्रमण, जानिए नई व्यवस्था के बारे में

प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा डीएम व एसपी नियमित अंतराल पर करें रात्रि भ्रमण। विधि व्यवस्था के संधारण हेतु जिला स्तर पर धावा दल का करें गठन।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 06:09 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 06:09 PM (IST)
अब जिले के डीएम व एसपी नियमित अंतराल पर करेंगे रात्रि भ्रमण, जानिए नई व्यवस्था के बारे में
अब जिले के डीएम व एसपी नियमित अंतराल पर करेंगे रात्रि भ्रमण, जानिए नई व्यवस्था के बारे में

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। विधि व्यवस्था और विधानसभा चुनाव की तैयारियों की वीसी के जरिए प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार ने समीक्षा की। जिसमें सभी जिलों के डीएम व एसपी को चुनाव देखते हुए हर स्तर पर अपनी तैयारियों को मुकम्मल करने का निर्देश दिया। कहा कि आयोग के द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। लंबित नॉन बेलेबल वारंट, 107 की कार्रवाई, बॉन्ड डाउन की प्रक्रिया और कुर्की जब्ती का निष्पादन शीघ्र करना सुनिश्चित करें। विधि व्यवस्था के संधारण हेतु जिला स्तर पर धावा दल का गठन करें। डीएम व एसपी स्वयं नियमित अंतराल पर रात्रि भ्रमण करें। छह माह से ऊपर वाले लंबित नॉन बेलेबल वारंट को शुन्य करें। फरारी और भगोड़े अपराधियों की सूची बनाकर उसके विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। संवेदनशील स्थलों पर चेक पोस्ट का निर्माण किया जाए। 

नेपाल व यूपी से सटे सीमा को करें सील

बेतिया डीएम को उत्तर प्रदेश से जुड़े सीमा को सील करने को लेकर संबंधित राज्य के साथ समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करना सुनिश्चित करने को कहा। सीतामढ़ी डीएम को जिले से लगे नेपाल की सीमा को सील करने के उद्देश्य से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें। शराब को लेकर लगातार छापेमारी की जाए।

आेवरलोडिंग व डिफाल्टर पर सख्ती बरतें

सभी जिलों के डीटीओ, एमवीआइ को अवैध परिचालन करने वाले, ओवरलोडिंग और डिफाल्टर पर सख्ती बरतते हुए सख्त कार्रवाई का आदेश दिया। इसमें किसी भी तरह की कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

महिला मतदाताओं के निबंधन पर दें जोर

कई जिलों में निर्वाचन से संबंधित फार्म 6,7 और 8 में जो लंबित है। उस पर असंतोष प्रकट किया। विशेषकर नए मतदाता एवं महिला मतदाताओ का नाम मतदाता सूची में निबंधित कराने पर जोर देने को कहा। सभी जिलों में कार्मिकों की स्थिति की समीक्षा कर कहा कि सभी अपने जिलों में आकलन कर ले। यदि कर्मी अथवा वाहन की आवश्यकता है तो प्रस्ताव दें।  

chat bot
आपका साथी