नई व्यवस्था: अब ट्रेनों में मनपसंद सीट बुक कराकर कीजिए आराम से सफर Muzaffarpur News

ई-टिकट बुकिंग के समय हवाई जहाज की तर्ज पर मिलेगा सीट चुनने का विकल्प। रेलवे बोर्ड ने नई व्यवस्था को दी मंजूरी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 08 Jul 2019 05:27 PM (IST) Updated:Mon, 08 Jul 2019 05:27 PM (IST)
नई व्यवस्था: अब ट्रेनों में मनपसंद सीट बुक कराकर कीजिए आराम से सफर Muzaffarpur News
नई व्यवस्था: अब ट्रेनों में मनपसंद सीट बुक कराकर कीजिए आराम से सफर Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर [पंकज कुमार]। ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब आप मनचाहा सीट बुक कराकर आराम से सफर कर सकते हैं। पर्सनल व अन्य आइडी वाले यात्री इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। जानकारी के अनुसार वर्तमान में ई-टिकट बुक कराने पर स्क्रीन पर सिर्फ खाली सीटों का ब्योरा ही आता है। यात्री यह नहीं जान पाते हैं कि कोच में कौन सी सीट खाली है। रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने के बाद उन्हें पता चलता है कि कौन सी सीट उनके लिए आरक्षित है।

 कई बार मनचाहा सीट नहीं मिलने पर यात्री कंफर्म सीट भी कैंसिल करा देते हैं और उन्हें आधा किराये का नुकसान सहना पड़ता है। इसे रोकने के लिए नई व्यवस्था शुरू की गई है। सिस्टम पर ऑनलाइन टिकट बुक कराने के समय एयर टिकट की तरह खाली व बुक सीटों का ले-आउट स्क्रीन पर नजर आएगा। एक क्लिक करने पर कंफर्म सीट बुक हो जाएगा। मनचाहा सीट जैसे लोअर और विंडो के पास मिलने पर अलग से शुक्ल अदा नहीं करना है।

 रेलवे ने नई व्यवस्था के लिए योजना तैयार की थी। मंजूरी मिलने के बाद सभी मुख्यालय को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। नई व्यवस्था शीघ्र लागू हो जाएगी। आइआरसीटीसी के अधिकारी ने कहा कि ई-टिकट बुकिंग के समय हवाई जहाज की तर्ज पर सीट चुनने का विकल्प मिलेगा। टिकट की बुकिंग के भी दो स्टेप रखे जाएंगे। पहले स्टेप में ले-आउट दिखेगा। दूसरे स्टेप में सीट चुनने का विकल्प मिलेगा। एक क्लिक करने पर नई व्यवस्था के तहत टिकट बुक होगा।

chat bot
आपका साथी