अपराधी बेलगाम : अहियापुर में फाइनेंस कंपनी में घुसकर नौ लाख रुपये लूटे

हथियारों से लैस चार नकाबपोश अपराधियों ने 10 मिनट में वारदात को दिया अंजाम। पुलिस ने आसपास में लगे सीसी कैमरे खंगाले, हुलिए के आधार पर की जा रही छापेमारी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 08:26 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 08:26 PM (IST)
अपराधी बेलगाम : अहियापुर में फाइनेंस कंपनी में घुसकर नौ लाख रुपये लूटे
अपराधी बेलगाम : अहियापुर में फाइनेंस कंपनी में घुसकर नौ लाख रुपये लूटे

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। अहियापुर थाना क्षेत्र के बड़ाजगरनाथ स्थित भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में घुसे हथियारों से लैस चार नकाबपोश अपराधियों ने नौ लाख रुपये लूट लिए। कर्मियों के मोबाइल और लैपटॉप भी लेते गए। दफ्तर में घुसने के साथ ही अपराधियों ने कर्मियों को कब्जे में ले लिया। तीन अपराधी अंदर और एक बाहर गेट पर खड़ा था। वह आने-जाने वाले लोगों पर नजर रख रहा था। 10 मिनट में लूट को अंजाम देने के बाद अपराधी दो पल्सर बाइक से दरभंगा की तरफ भाग निकले। गुरुवार की शाम करीब साढ़े चार बजे हुई इस घटना से हड़कंप मच गया।

शोर मचाने पर जुटे लोग

लुटेरों के भागने के बाद कर्मियों ने शोर मचाया तो स्थानीय लोग जुटे। डीएसपी नगर मुकुल कुमार रंजन, अहियापुर थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। आसपास में लगे सीसी कैमरे को पुलिस ने खंगाला। इसके बाद कर्मियों के बताए गए हुलिए पर पुलिस ने आसपास के इलाकों में छापेमारी भी की। लेकिन, किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

सभी के हाथ में थी पिस्तौल  

घटना के समय कंपनी के प्रबंधक कामेश्वर प्रसाद, कर्मी सुनील कुमार, चुनचुन कुमार और मंटू कुमार कार्यालय में मौजूद थे। कर्मियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि नकाबपोश चार अपराधी पहुंचे। सभी के हाथ में पिस्तौल थी। हथियार के बल पर सभी को कब्जे में ले लिया। इसके बाद आलमीरा में रखा पूरा कैश ले लिया। वहीं पड़े एक थैले में रुपये रखकर भाग निकले।

 एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि सिटी एसपी को पूरी घटना की मॉनीटरिंग का निर्देश दिया गया है। बताए गए हुलिए पर लुटेरों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम छापेमारी कर रही है। 

chat bot
आपका साथी