अहियापुर में कारोबारी की हत्या के विरोध में एनएच-77 जाम, आवागमन में परेशानी Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच 77 को अहियापुर के झपहां चौक पर जाम किया गया है। इससे आवागमन में परेशानी हो रही है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 03 Aug 2019 10:53 AM (IST) Updated:Sat, 03 Aug 2019 10:53 AM (IST)
अहियापुर में कारोबारी की हत्या के विरोध में एनएच-77 जाम, आवागमन में परेशानी Muzaffarpur News
अहियापुर में कारोबारी की हत्या के विरोध में एनएच-77 जाम, आवागमन में परेशानी Muzaffarpur News
मुजफ्फरपुर, जेएनएन। शहर के अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित बथना में कारोबारी अंकज ठाकुर की हत्या के विरोध में लोगों ने शनिवार की सुबह मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच 77 जाम कर दिया। अहियापुर के झपहां चौक के पास आवागमन बाधित किया गया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम की सूचना‍ मिलने पर पुलिस पदाधिकारी अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशितों को समझाया। पुलिस की ओर से आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए हो रहे प्रयास के बारे में बताया। इसके बाद जाम हटा। दूसरी ओर एसआइटी ने कारोबारी की हत्या मामले में  छह संदिग्धों को उठाया है। इस मामले में सात नामजद आरोपित हैं।
 वहीं दूसरी ओर मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि झपहां के ओपी प्रभारी का अवैध कारोबार करने वालों से साठगांठ है। इसकी वजह से आए दिन चोरी, छिनतई और हत्या की घटनाएं हो रही हैं। 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी