Muzaffarpur News: शहर में जाम की समस्या विकराल, पार्किंग के लिए जमीन तलाश रहा नगर निगम

Muzaffarpur Nagar Nigam News मुजफ्फरपुर शहर में पार्किंग स्थल के अभाव में लोग सड़कों पर वाहन खड़ा कर रहे हैं जो जाम का कारण बन गया है। अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में लगी है नगर निगम की टीम। बम पुलिस गली में तैयार किया जा रहा मोटर साइकिल पार्किंग।

By Murari KumarEdited By: Publish:Mon, 16 Nov 2020 09:15 AM (IST) Updated:Mon, 16 Nov 2020 09:15 AM (IST)
Muzaffarpur News: शहर में जाम की समस्या विकराल, पार्किंग के लिए जमीन तलाश रहा नगर निगम
मुजफ्फरपुर शहर में जाम की समस्या विकराल होते जा रही है।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। शहर में जाम की समस्या विकराल होते जा रही है। पार्किंग स्थल के अभाव में लोग सड़कों पर दोपरिया-चारपहिया वाहन खड़ा कर रहे हंै जो जाम का कारण बन गया है। पार्किंग स्थल विकसित करने के लिए नगर निगम जमीन की तलाश कर रहा है। एक ओर नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय निगम की खाली जमीन का रिकार्ड खोज रहे हंै। वहीं अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद निगम की टीम के साथ शहर में घूम-घूम कर उपयुक्त जमीन की तलाश कर रहे हंै। फिलहाल बम पुलिस गली स्थिति निगम की खाली जमीन की सफाई की जा रही है जहां मोटर साइकिल पार्किंग स्थल विकसित किया जा सके। वहीं मोतीझील पुल के नीचे श्याम नंदन मार्ग में वाहन पार्किंग स्थल विकसित किया जाएगा। 

सड़क पर वाहनों के पार्किंग से सबसे ज्यादा मोतीझील, सरैयागंज, जवाहर लाल रोड, छोटी सरैयागंज रोड, कल्याणी चौक प्रभावित है। इन इलाकों में ग्राहकों के साथ-साथ दुकानदारों के वाहन भी सड़क पर पार्क किए जाते हैं। मोतीझील पुल पर भी बड़ी संख्या में वाहनों को अवैध रूप से पार्क किया जाता है। इस कारण यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो जाता है। कल्याणी चौक तो पूरी तरह से अवैध पार्किंग स्थल बन चुका है। जो कुछ जगह बचती है उसपर फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा है। ऐसे में कल्याणी चौक पूरे एवं मोतीझील में पूरे दिन जाम रहता है।

 इसी प्रकार मोतीझील पुल के नीचे का भाग पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित है। लेकिन वहां भी फुटपाथी दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है। ऐसे में निगम को ऐसे स्थल की तलाश है जहां पार्किंग स्थल बनाया जा सके। पूर्व में भी इस समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रयास कि गए थे। दो दर्जन स्थानों को पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित किया गया था। लेकिन प्रशासन की सारी कवायद फाइलों में रह गई और जाम की समस्या विकराल होते चली गई। निगम फिर एक बार इस कवायद में लगा है।

chat bot
आपका साथी