#9Pm9Minute: 9 बजते ही रोशनी से जगमगाया शहर, चारों ओर दिखा 'दीपावली' जैसा नजारा, देखें तस्वीरों में...

कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच पीएम नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आज रविवार की रात 9 बजते ही पूरा शहर रोशनी से जगमगाते नजर आया। दिखी सामूहिक एकता कोरोना से लड़ाई में हम सब साथ-साथ.

By Murari KumarEdited By: Publish:Sun, 05 Apr 2020 09:09 PM (IST) Updated:Sun, 05 Apr 2020 09:09 PM (IST)
#9Pm9Minute: 9 बजते ही रोशनी से जगमगाया शहर, चारों ओर दिखा 'दीपावली' जैसा नजारा, देखें तस्वीरों में...
#9Pm9Minute: 9 बजते ही रोशनी से जगमगाया शहर, चारों ओर दिखा 'दीपावली' जैसा नजारा, देखें तस्वीरों में...

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। रात के ठीक नौ बजे हर घर के बल्ब व ट्यूबलाइट ऑफ। किसी ने घर की छत तो किसी ने बालकनी पर दीये जलाए। कहीं टॉर्च की रोशनी तो कहीं मोबाइल की फ्लैश लाइट। मोमबत्ती भी पीछे नहीं थी। इस दौरान फिजिकल डिस्टेंस का पूरा ख्याल। नौ मिनट तक चारों ओर 'दीपावली' जैसा नजारा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर ऐसा दृश्य उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में नजर आया। 

 इस दौरान डॉक्टर और पुलिसकर्मी सहित कई विभाग के कर्मचारी और अधिकारी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद दिखे। एकजुट होकर सबने स्पष्ट संदेश दिया कि कोरोना से लड़ाई में उनका मनोबल कमजोर नहीं है। सभी एक-दूसरे के साथ हैं। कोई अकेला नहीं है।  देखें तस्वीरें..

समस्तीपुर में दीप से बना भारत का मानचित्र। 

मुजफ्फरपुर के ब्राह्मण टोली केदारनाथ रोड में भारत का नक्शा बनाकर गो करो ना का संदेश देते

मोतीहारी में पूर्व केन्द्रीय मंत्री राधामोहन सिंह अपने परिवार के साथ। 

मुजफ्फरपुर के गन्नीपुर में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर के दरवाजे पर दीप जलाते लोग

सीतामढ़ी के शांतिनगर में घर के आंगन में रंगोली बना दीप जलाता युवक

मोतिहारी। तीन पीढ़ियों के साथ घर के दरवाजे पर दीप जलाकर खड़े समाजसेवी राय सुंदरदेव शर्मा

समस्तीपुर के दलसिंहसराय में प्रधानमंत्री के आह्वान पर लालटेन जलाते लोग

मुजफ्फरपुर के गन्नीपुर में दीप और फ्लैश जलाए लोग। 

मुजफ्फरपुर में घर के दरवाजे पर दीप जलाता युवक विनीत

chat bot
आपका साथी