मुजफ्फरपुर जिला भाजपा ने 21 कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से चल रहे भाजपा के सेवा और समर्पण अभियान पर गुरुवार को जिला कार्यालय में 21 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 05:13 AM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 03:03 PM (IST)
मुजफ्फरपुर जिला भाजपा ने 21 कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
मुजफ्फरपुर जिला भाजपा ने 21 कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

मुजफ्फरपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से चल रहे भाजपा के 'सेवा और समर्पण' अभियान पर गुरुवार को जिला कार्यालय में 21 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा, कोरोना से भारत काफी प्रभावित हुआ, मगर पीएम के नेतृत्व में कोरोना प्रबंधन का कार्य अविस्मरणीय रहा। इसी को लेकर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा, कोरोना महामारी के दौरान जब लोग घरों में रहने को विवश थे, ऐसे में चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, बैंक कर्मी, मीडियाकर्मी, जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कोरोना योद्धा बनकर लोगों की सेवा की। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सचिन कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री मनोज सिंह ने किया। कार्यक्रम में जिला महामंत्री धर्मेंद्र साहू, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार साह, जिला मंत्री संजीव झा, जिला प्रवक्ता सिद्धार्थ कुमार, आलोक राजा, रविरंजन शुक्ला,धनंजय झा, डा. रागिनी रानी, रीता पराशर आदि शामिल हुए।

इनका हुआ सम्मान

चिकित्सा क्षेत्र : डा. मेजर दुर्गा शंकर, डा. विमोहन, डा. गौरव वर्मा, डा. चंदन कुमार, डा. निखिल कुमार, डा. संजय कुमार, डा. विजय भारद्वाज, शीलानाथ सिंह।

जन सेवा सामाजिक क्षेत्र : हरिमोहन चौधरी, अविनाश तिरंगा, समीर कुमार, पंकज पटवारी, विजय पांडेय, डा. रमेश केजरीवाल, अशोक कुमार, दीपू कुमार। हरीश द्विवेदी को बिहार भाजपा का प्रभारी बनाए जाने पर हर्ष भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री एवं बस्ती के सांसद को बिहार भाजपा का प्रभारी बनाया गया है। इसपर जिले के भाजपा नेताओं ने हर्ष जताते हुए बधाई दी है।

भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि हरीश द्विवेदी अनुभवी एवं जमीन से जुड़े नेता हैं। राज्य में अब संगठन के कार्यो को और गति मिलेगी।भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि उनके बिहार प्रभारी बनने से पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी। बधाई देने वालों में सांसद अजय निषाद, पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ नेता रवींद्र सिंह, मनीष कुमार, देवांशु किशोर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष नचिकेता पांडेय, महिला मोर्चा अध्यक्ष डा. रागिनी रानी, डा. ऋतुराज, जिला महामंत्री सचिन कुमार, धर्मेंद्र साहू, हरिमोहन चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष डा. रमेश केजरीवाल, जिला प्रवक्ता सिद्धार्थ कुमार, आलोक राजा, रविरंजन शुक्ला, धनंजय झा आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी