एलआईसी एजेंट की हत्या के बाद इलाके में दहशत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना को सरायरंजन थाना क्षेत्र के रायपुर में अपराधियों ने अंजाम दिया। मृतक एलआईसी एजेंट संजय कुमार गिरि को दो गोली मारी गई।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 03 Jan 2019 11:48 AM (IST) Updated:Thu, 03 Jan 2019 11:48 AM (IST)
एलआईसी एजेंट की हत्या के बाद इलाके में दहशत, मामले की जांच में जुटी पुलिस
एलआईसी एजेंट की हत्या के बाद इलाके में दहशत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। समस्तीपुर के सरायरंजन थाना क्षेत्र के रायपुर में अपराधियों के द्वारा एलआईसी एजेंट संजय कुमार गिरि की गुरुवार को घर पर गोली मारकर हत्या करने के बाद इलाके में दहशत है। घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को किसी ने भी नहीं देखा है। घटना को अंजाम देने के लिए बदमाश किस सवारी से पहुंचे थे इसकी भी जानकारी अभी तक पुलिस को नहीं मिल सकी है। उन्हें दो गोली मारी गई। एक गोली कनपट्टी में गोली लगी जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

जबकि एक गोली नहीं लगी। इसका खोखा बरामद कर लिया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के लिए एजेंट का घर ही चुना। गोली तब मारी गई जब एलआईसी एजेंट गुरुवार की सुबह घर पर ही मवेशी की देखरेख कर रहे थे। घटना को अंजाम देकर फरार भी हो गए। गोली की आवाज सुनकर परिजन जब तक घर से बाहर निकले तबतक अपराधी फरार हो चुके थे।
   हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लायी है। जानकारी के अनुसार, अपराधियों की संख्या कितनी थी और किस सवारी से वहां पहुंचकर घटना को अंजाम दिया इसकी भी जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस हत्या के तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है। पीडि़त परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। हत्या की जानकारी मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। हत्या की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ एजेंट के घर पर जुट गई। 

chat bot
आपका साथी