सांसद ने दिया तरक्की का मंत्र- बेहतर शिक्षा हासिल करने से ही समाज को मिलेगा अधिकार

निषाद संघर्ष मोर्चा ने कैप्टन निषाद व डॉ. सहनी को किया याद। श्रद्धांजलि सभा में कैप्टन निषाद की प्रतिमा लगाने की उठी मांग।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 11:29 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 11:29 PM (IST)
सांसद ने दिया तरक्की का मंत्र- बेहतर शिक्षा हासिल करने से ही समाज को मिलेगा अधिकार
सांसद ने दिया तरक्की का मंत्र- बेहतर शिक्षा हासिल करने से ही समाज को मिलेगा अधिकार

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। शिक्षा व एकजुटता से ही समाज को अधिकार मिलेगा। कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद अपने जीवन के अंतिम समय तक वंचित समाज को मुख्यधारा में लाने के लिए संघर्ष करते रहे। उनके अधूरे काम को समाज की मदद से वह पूरा करेंगे। उसी तरह समाज के महत्वपूर्ण स्तंभ डॉ.डीसी सहनी ने जो समाज के लिए सपना देखा है उसको भी पूरा किया जाएगा।

 सांसद अजय निषाद ने आम्रपाली ऑडिटोरियम में निषाद संघर्ष मोर्चा की ओर से पूर्व केन्द्रीय मंत्री वंचित जमात के नेता कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.डीसी सहनी के श्रद्धांजलि सभा में दोनों नेताओं के योगदान पर चर्चा की। उन्होंने अपील किया कि अपने बच्चे को पढ़ाई से जोड़ें, ताकि वह हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर सके। पूर्व मंत्री बैद्यनाथ सहनी ने कहा कि कैप्टन निषाद संघर्ष का नाम था। वह अपने जीवन भर लोगों को जगाने का काम किये। उनकी कमी को उनके पुुत्र सांसद अजय निषाद पूरा करेंगे पूरा समाज इनके साथ है।

 पूर्व सांसद अनिल सहनी ने कहा कि व्यक्ति चला जाता है लेकिन उसका विचार सदा रहता है। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महावीर सहनी ने की। मोर्चा संरक्षक रंजीत सहनी ने कैप्टन निषाद की प्रतिमा लगाने व पटना में श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में श्रद्धांजलि सभा करने का प्र्रस्ताव रखा। मौके पर डा.माधुरी सहनी, लालबाबू सहनी, ई.सत्येन्द्र सहनी, रामेश्वर सहनी, तेजनारायण सहनी, सुधीर सहनी, भीमबली सहनी, किशोर निषाद, बमभोला सहनी, मुन्नी लाल सागर, रघुनाथ सहनी, देवेन्द्र सहनी, मनोज कुमार सहनी, श्री मती सुनीता सहनी, गीता सहनी, भिखारी सहनी, पिंकी कुमारी, प्रो.धनंजय सिंह सहित बड़ी संख्या में निषाद समाज के लोग शामिल हुए तथा श्रद्धांजलि दी।

chat bot
आपका साथी