विधायक ने कहा -पुलिस ने मारपीट कर तोड़ दी हड्डी, चिकित्सक ने एक्सरे देखकर कहा नहीं टूटी है हड्डी

मारपीट के मामले को गंभीरता से लेते हुए विभूतिपुर विधायक अजय कुमार पीड़ित से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे। विधायक ने पहले पीड़ित से मिलकर बात की। उसकी स्थिति के बारे में जानकारी ली। फिर उसकी मुकम्मल इलाज नहीं होने की वजह से उपाधीक्षक से वार्ता की।

By DharmendraEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 08:43 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 08:43 PM (IST)
विधायक ने कहा -पुलिस ने मारपीट कर तोड़ दी हड्डी, चिकित्सक ने एक्सरे देखकर कहा नहीं टूटी है हड्डी
विधायक अजय कुमार को एक्सरे रिपोर्ट दिखाते डॉक्टर डीके शर्मा व उपस्थित उपाधीक्षक डॉ. डीके शर्मा। जागरण

समस्तीपुर, जेएनएन। दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने पति से विवाद को लेकर पुलिस से शिकायत की तो पुलिस महिला के पति को घर से उठाकर थाने ले गई और पिटाई भी की। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को विभूतिपुर विधायक अजय कुमार पीड़ित से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे। विधायक ने पहले पीड़ित से मिलकर बात की। उसकी स्थिति के बारे में जानकारी ली। फिर उसकी मुकम्मल इलाज नहीं होने की वजह से उपाधीक्षक से वार्ता की। कहा कि थाना में पीड़ित का दोनों हाथ बांध कर मारपीट की गई। जो काम गुंडा करती है वह काम दलसिंहसराय की पुलिस ने किया है। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए दोषी पुलिस कर्मी पर करवाई करने कहा कहा। मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अमरेंद्र नारायण शाही, डॉ. डीके शर्मा, डॉ. सैयद मेराज इमाम आदि उपस्थित रहे। 

 पत्नी ने पति पर शराब पीकर पिटाई करने का लगाया था आरोप
 दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मकदुमपुर गांव के वार्ड संख्या चार निवासी अजित कुमार की पत्नी गुड़िया देवी ने शिकायत की थी कि उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है। सोमवार की रात पति अजित कुमार मारपीट करते हुए उसे और उसके बच्चों को घर के एक कमड़े में बंद कर दिया था। इसके बाद उसने फोन पर घटना की जानकारी अपने मां और भाई को दी। सूचना पर समस्तीपुर के दुधपुरा से देर रात आए गुड़िया देवी के भाई व मां ने पुलिस के सहयोग से अजीत राय के घर पर पहुंच कर कमरे में बंद गुड़िया देवी और बच्चों को निकाला। इसके बाद पुलिस अजीत को पकड़कर थाने ले गई। आवश्यक कार्रवाई करते हुए मंगलवार को मुक्त कर दिया।
चिकित्सक ने कहा- नहीं टूटी मरीज की हड्डी
विधायक ने कहा कि मरीज की कमर की हड्डी व हाथ टूटी हुई है। इस पर चिकित्सक ने उक्त एक्सरे को देखने के बाद उसे बिल्कुल ठीक बताया। मरीज पहले 25 नवंबर को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचा। उसे आवश्यक दवा देकर एक्सरे कराने की सलाह दी गई। फिर 28 नवंबर को मरीज ने पुन: पूर्जा कटवाया। इस पर शनिवार की सुबह के शिफ्ट में ड्यूटी के लिए पहुंचे चिकित्सक ने उससे एक्सरे दिखाने को कहा। लेकिन उस समय मरीज ने कुछ भी नहीं दिखाया। इसके बाद विधायक के पहुंचने पर उसने एक्सरे दिखाया। इसे फिर चिकित्सक ने देखकर कहा कि हड्डी टूटी हुई नहीं है। इस पर विधायक ने उपाधीक्षक से भर्ती कर सही इलाज कराने व बयान कराने को कहा।
 
 
chat bot
आपका साथी