Migrant worker : चेन्नई से घर नहीं पहुंच सका अधेड़, ट्रेन में ही तोड़ दिया दम

मधुबनी स्टेशन पहुंचने के बाद भी आठ घंटे ट्रेन में पड़ा रहा शव। ओडिशा पहुंचने के बाद से ही परेशानी हो गई थी शुरू।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 02:31 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 02:31 PM (IST)
Migrant worker : चेन्नई से घर नहीं पहुंच सका अधेड़, ट्रेन में ही तोड़ दिया दम
Migrant worker : चेन्नई से घर नहीं पहुंच सका अधेड़, ट्रेन में ही तोड़ दिया दम

मधुबनी, जेएनएन। चेन्नई से झंझारपुर घर के लिए रवाना हुए एक अधेड़ की मौत विशेष ट्रेन में ही हो गई। मंगलवार देर रात को ट्रेन पहुंची तो इसकी जानकारी स्थानीय व रेल प्रशासन के पदाधिकारियों को हुई। मगर, शव को ट्रेन के यहां पहुंचने के करीब आठ घंटे बाद उतारा गया।

मृतक की पहचान झंझारपुर के नवानी निवासी सहदेव राम (53) के रूप में हुई है। कुछ ग्रामीणों के साथ चेन्नई से वह श्रमिक ट्रेन से रवाना हुए। उनके साथ चल रहे यात्रियों ने बताया कि उड़ीसा से जब ट्रेन गुजरती रही थी तो सहदेव की तबीयत बिगड़ गई। कै-दस्त होने के बाद सोमवार शाम चार बजे उसकी मौत ट्रेन में ही हो गई। यह ट्रेन में मधुबनी स्टेशन पर मंगलवार रात दो बजे पहुंची। उनके साथ चल रहे गांव वालों ने सहदेव के स्वजनों को सूचना पहले ही दे दी थी। झंझारपुर से शव को लेने उनके रिश्तेदार महेश कुमार राम व ग्रामीण गणेश चौपाल पहुंचे। सुबह करीब 10 बजे शव को ट्रेन से निकाला गया। साथ ही उसका सैंपल लेने के बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया गया। 

chat bot
आपका साथी