महाशिवरात्रि आज : भोलेनाथ की बरात में नाचेंगे हाथी, घोड़े व भूत-पिशाच

आज निकलेगी बाबा भोलेनाथ की बरात देर रात तक होती रही तैयारी। उक्त अवसर पर उमडऩे वाली भीड़ को देखते हुए प्रबंधन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 03 Mar 2019 10:32 PM (IST) Updated:Mon, 04 Mar 2019 06:29 AM (IST)
महाशिवरात्रि आज : भोलेनाथ की बरात में नाचेंगे हाथी, घोड़े व भूत-पिशाच
महाशिवरात्रि आज : भोलेनाथ की बरात में नाचेंगे हाथी, घोड़े व भूत-पिशाच

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। भगवान शिव की आराधना के पर्व महाशिवरात्रि को लेकर भक्तों में काफी उत्साह है। बाबा गरीबनाथ मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में उक्त अवसर पर होने वाले शिव विवाह के आयोजन को लेकर जोर-शोर से अंतिम तैयारी चल रही है। मंदिरों को सुंदर से सजाया जा रहा है। उक्त अवसर पर मंदिरों में उमडऩे वाली भीड़ को देखते हुए प्रबंधन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

 बाबा गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पं.विनय पाठक ने बताया कि सुबह की प्रधान आरती के बाद भक्तों के लिए पट खोल दिए जाएंगे। जलाभिषेक के दौरान भक्तों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए पर्याप्त स्वयंसेवक तैनात रहेंगे। सभी सेवा दलों को इसके लिए सूचित कर दिया गया है।

 इधर, शहर में विभिन्न जगहों से निकलने वाली शिव बरात को लेकर रविवार देर रात तक तैयारी होती रही। गोला रोड स्थित श्रीरामभजन संकीर्तन आश्रम से निकलने वाली शिव बरात शोभा यात्रा के संयोजक पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद ने बताया कि शास्त्रों में वर्णित बाबा भोलेनाथ के बरातियों के सच्चे स्वरूप का दर्शन कराया जाएगा। इसमें द्वादश ज्योतिर्लिंग, ऐरावत, नंदी पर बैठे भगवान शिव, भस्मासुर, जयमाला व छऊ नृत्य की भी भव्य झांकी रहेगी। हाथी, घोड़े व ऊंट संग कई चलंत झांकियों के दर्शन होंगे।

 साथ ही पालकी में बैठी मां पार्वती, विवाह मंडप में शिव-पार्वती, तपस्या में लीन मां पार्वती, विभिन्न मुद्राओं में भगवान शिव, झूमते-नाचते भूत-पिशाच, बानर-भालू और कई देवी-देवताओं के दर्शन होंगे। झांकी सोमवार की दोपहर दो बजे श्रीरामभजन संकीर्तन आश्रम स्थित झांकी सज्जा घर से निकलेगी।

 उधर, गन्नीपुर स्थित बाबा आनंद भैरवनाथ मंदिर, रामदयालु-हाजीपुर रोड स्थित मलंग स्थान, बावनबीघा स्थित बाबा नर्मदेश्वरनाथ महादेव मंदिर, जूरन छपरा स्थित महामाया स्थान, भगवानपुर के यादव नगर, कालीबाड़ी रोड स्थित मां काली वैष्णो मंदिर आदि जगहों पर भी शिव बरात की तैयारी है।

पूर्व संध्या पर किया मटकोर पूजन, गूंजते रहे विवाह गीत

पूर्व संध्या पर रविवार को बाबा गरीबनाथ मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में मटकोर पूजन की रस्म पूरी की गई। इस दौरान विवाह गीत गूंजते रहे। विधिवत पूजा-अर्चना के बाद बाबा का महाशृंगार किया गया। इसके पूर्व दिन में जगह-जगह श्रीरामधुन अष्टयाम शुरू हुआ। गन्नीपुर स्थित बाबा आनंद भैरव मंदिर में रुद्राभिषेक के बाद श्रीराम धुन शुरू हुआ। इस अवसर पर भंडारा का भी आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ों लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किए। पुजारी पं.अंबरीश शर्मा ने बताया कि यह भंडारा मंगलवार तक अनवरत चलता रहेगा।

 सोमवार को विराट झांकी शोभा यात्रा निकलेगी। उधर, रामदयालु स्थित सर्वमनोकामना सिद्ध बाबा मनोकामना नाथ महादेव मंदिर, कटहीपुल के पास स्थित बाबा विश्वरूपेश्वरनाथ महादेव, बीएमपी सिक्स दुर्गा मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर, ब्रह्मपुरा स्थित बाबा सर्वेश्वरनाथ मंदिर आदि जगहों पर भी शिव विवाहोत्सव की तैयारी है।

व्यवसायी करेंगे भव्य स्वागत

सरैयागंज व्यवसायी संघ की ओर से सोमवार को सरैयागंज टावर के पास शिव बरात का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके लिए भांग के शरबत, खीर, रंग-बिरंगे गुलाल, टॉफी व कई तरह के फलों की व्यवस्था की जा रही है। यह जानकारी दीपक कुमार उर्फ बबलू बाबा ने दी।

chat bot
आपका साथी