Coronavirus: जयनगर के 17 क्वारंटाइन सेंटरों में लटके मिले ताले, जानिए क्या है बंद होने कारण

मधुबनी के जयनगर प्रखंड क्षेत्र में पड़ताल के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि ये तीनों सेंटर तो कभी खुले ही नहीं। अनुमंडल अस्पताल के बगल के क्वारंटाइन सेंटर में भी लगा है ताला।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 09 Apr 2020 10:54 PM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 10:54 PM (IST)
Coronavirus: जयनगर के 17 क्वारंटाइन सेंटरों में लटके मिले ताले, जानिए क्या है बंद होने कारण
Coronavirus: जयनगर के 17 क्वारंटाइन सेंटरों में लटके मिले ताले, जानिए क्या है बंद होने कारण

मधुबनी, जेएनएन। जयनगर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना से बचाव के लिए बने सभी 17 क्वारंटाइन सेंटरों पर गुरुवार को ताले लटकते मिले। मध्य विद्यालय पीठवाटोल, जयनगर रुंगटा मध्य विद्यालय, जयनगर बस्ती सेंटर भी बंद थे। पड़ताल के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि ये तीनों सेंटर तो कभी खुले ही नहीं। अनुमंडल अस्पताल के बगल में नर्सिंग स्कूल के क्वारंटाइन सेंटर में भी ताला लगा था।

अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक अर्चना भट्ट ने कहा कि अब तक प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संदिग्ध नहीं मिला है। इस वजह से ताला बंद है। बीडीओ कुमारी चंद्रकांता ने कहा कि बाहर से आए लोगों की जांच की गई है। किसी में लक्षण नहीं मिले। सबको घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है।

53 विदेश से और 420 राज्य के बाहर से आए

जयनगर में मार्च से अब तक विदेश से आनेवाले 53 लोग हैं। जबकि, लॉकडाउन के बीच राज्य के बाहर से आए लोगों की संख्या 420 है। स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि 150 लोगों की दोबारा जांच हो चुकी है। शेष की भी दोबारा जांच प्रक्रिया जारी है। किसी में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं।

chat bot
आपका साथी