लोजपा के कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित

लोजपा के प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी रामनाथ रमन ने कहा कि कोरोना काल में आम जनता की समस्याओं का समाधान और उनकी सेवा करें।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 02:44 AM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 06:12 AM (IST)
लोजपा के कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित
लोजपा के कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित

मुजफ्फरपुर। लोजपा के प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी रामनाथ रमन ने कहा कि कोरोना काल में आम जनता की समस्याओं का समाधान और उनकी सेवा करें। भगवानपुर स्थित पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं के अलावा चिकित्सक, अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बेहतर काम किया है। पार्टी द्वारा उन सभी लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को कोरोना योद्धा के रूप में प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में संगठन मजबूती से काम कर रहा है। चुनाव में एनडीए गठबंधन और लोजपा के प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे। मौके पर युवा लोजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार तिवारी, छात्र जिलाध्यक्ष अजीत सिंह, महिला सेल जिलाध्यक्ष किरण, यूनिवर्सिटी अध्यक्ष गोल्डन सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पासवान, ई. रणधीर कुमार, श्रवण, मनोहर चौधरी, अरविद कुमार सिन्हा, अनन्या व मिटू सिंह आदि उपस्थित थे। मुशहरी में मिले पांच संक्रमित

मुशहरी सीएचसी में कुल 42 लोगो की एंटीजन जाच की गई जिसमें पाच लोग पॉजिटिव पाए गए। उसमें बीएमपी 6 के एक अवर निरीक्षक सहित प्रखंड के एक कर्मी शामिल हैं। स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार रामकृष्ण ने बताया कि एक मनियारी, एक बिंदा व एक कन्हौली के भी हैं।

मड़वन में 11 पॉजिटिव

पीएचसी मड़वन में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीव मिश्रा की देखरेख में 53 लोगों का रैपिड एंटीजन किट से कोविड जाच की गई जिसमें 11पॉजिटिव पाए गए। इनमें किराना दुकानदार, उसकी पत्नी, बेटा व चार साल का पोता के अलावा इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार, पंचायती राज विभाग का पंचायत ऑडिटर, एयरटेल कंपनी का सेल्स एक्सक्यूटिव व सिविल कंपनी का लेखापाल शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी