मोबाइल पर हुई दोस्‍ती, मंदिर में रचाई शादी, यौन शोषण के बाद युवती को छोड़ा, जानें पूरा मामला

Muzaffarpur News राजस्थान के युवक के विरुद्ध युवती ने सदर थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी। वर्ष 2018 में आए कॉल से शुरू हुआ सिलसिला 2019 में राजस्थान ले जाकर की शादी।

By Murari KumarEdited By: Publish:Mon, 16 Mar 2020 07:31 PM (IST) Updated:Mon, 16 Mar 2020 07:31 PM (IST)
मोबाइल पर हुई दोस्‍ती, मंदिर में रचाई शादी, यौन शोषण के बाद युवती को छोड़ा, जानें पूरा मामला
मोबाइल पर हुई दोस्‍ती, मंदिर में रचाई शादी, यौन शोषण के बाद युवती को छोड़ा, जानें पूरा मामला

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। मोबाइल कॉल से दोस्ती फिर प्यार इसके बाद शादी और यौन शोषण कर युवती को छोड़ देने का मामला सामने आया है। यह मामला सदर थाना क्षेत्र का है। युवती ने राजस्थान के लोकेश कुमार मोदी के विरुद्ध सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार झा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 

यह है मामला

युवती ने बताया कि 2018 में लोकेश का कॉल उसके मोबाइल पर आया। पूछने पर उसने बताया कि कहीं से उसका मोबाइल नंबर मिला है। पीडि़ता ने उसे आगे कॉल करने से मना किया, लेकिन वह नहीं माना। वहदोस्त बनकर मोबाइल से बातचीत करना जारी रखा। यह दोस्ती बाद में प्यार में बदल गया।

राजस्थान में मंदिर में की शादी

मोबाइल से बातचीत में चले प्रेम प्रसंग में उसने युवती से शादी करने की इच्छा जताई। अगस्त 2019 में युवती से मिलने मुजफ्फरपुर आ गया। उसे अपने साथ राजस्थान ले गया। वहां एक मंदिर में शादी की। इसके बाद उसे कुछ दिन पत्नी की तरह अपने साथ रखा। फिर कुछ दिनों बाद आने को कहकर मुजफ्फरपुर लाकर छोड़ दिया।  

एक माह बाद वह फिर आया और उसे अपने साथ ले गया। वहां एक किराए के कमरे में रखा। इसके बाद उसने युवती को अपने साथ ले जाने से इन्कार कर दिया। युवती उसके घर जाकर उसके माता-पिता से मिलकर पूरी बात बताई। उसके माता-पिता ने उसे भगा दिया। जब उसने आरोपित पर साथ रखने का दबाव बनाया तो वीडिया वायरल करने की धमकी देने लगा। 

chat bot
आपका साथी