BRA Bihar University में स्नातक में नामांकन के लिए कॉलेज का विकल्प बदलने का आज अंतिम मौका

BRA Bihar University बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कॉलेजों में स्नातक में नामांकन के लिए अप्लाई करने के बाद जिन छात्रों को अबतक कॉलेज आवंटित नहीं हुआ है उनके पास विकल्प को रीसेट करने का आज अंतिम मौका है। 2 जनवरी को जारी की जाएगी चौथी मेधा सूची।

By Murari KumarEdited By: Publish:Mon, 28 Dec 2020 11:32 AM (IST) Updated:Mon, 28 Dec 2020 11:32 AM (IST)
BRA Bihar University में स्नातक में नामांकन के लिए कॉलेज का विकल्प बदलने का आज अंतिम मौका
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की फाइल फोटो (जागरण आर्काइव)

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कॉलेजों में स्नातक में नामांकन के लिए अप्लाई करने के बाद जिन छात्रों को अबतक कॉलेज आवंटित नहीं हुआ है उनके पास विकल्प को रीसेट करने का आज अंतिम मौका है। दरअसल विवि की ओर से चौथी मेधा सूची 2 जनवरी तक जारी की जानी है। इसको लेकर छात्रों को अंतिम मौका दिया गया है कि वे अपने कॉलेज के विकल्प व विषय को बदल सकते हैं। इससे पूर्व तीन बार मेधा सूची जारी की जा चुकी है। लेकिन अब भी बिहार विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों में प्रमुख विषयों में 30 सीट रिक्त बच गए हैं। इन्हें भरने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से कवायद की जा रही है। बता दें कि विश्वविद्यालय के कॉलेजों में स्नातक में दाखिले के लिए 1.07लाख सीट निर्धारित हैं। इसमें से अबतक 73 हजार सीटों पर ही नामांकन हुआ है। अभी 34 हजार सीट रिक्त हैं। 

नए संबंधन वाले कॉलेजो में खाली हैं सीट

बिहार विश्वविद्यालय से लगभग दो दर्जन कॉलेजों को नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद एफीलिएशन मिला था। अधिकतर इन कॉलेजों में सीटें खाली हैं। यूआईएमएस कोऑर्डिनेटर प्रो.ललन झा ने बताया कि जिन छात्रों को अब तक कॉलेज आवंटित नहीं किया गया है वह अपने लॉगइन आईडी और पासवर्ड की मदद से कॉलेज का विकल्प बदल ले। साथ ही यदि वह चाहे तो अपने ही संकाय के दूसरे विषय का भी चयन कर सकते हैं। हालांकि कला संकाय के छात्र अपने ही ग्रुप के दूसरे विषय में जा सकते हैं। जबकि विज्ञान और वाणिज्य के छात्रों को संकाय बदलने की भी छूट रहेगी। बताया कि स्नातक में करीब डेढ़ लाख छात्रों ने नामांकन के लिए आवेदन दिया था। लेकिन तीन बार मेधा सूची जारी करने के बाद भी अब तक 73000 छात्रों ने ही नामांकन कराया है।

chat bot
आपका साथी