जानिए, अहियापुर पुलिस के चार तस्करों को जेल भेजते समय क्यों बन गई हंगामे की स्थिति Muzaffarpur News

न्यायालय ले जाने के दौरान स्वजनों ने थाने पर किया हंगामा। तीन महिला स्वजनों को पुलिस ने लिया हिरासत में। सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 19 Mar 2020 09:51 AM (IST) Updated:Thu, 19 Mar 2020 09:51 AM (IST)
जानिए, अहियापुर पुलिस के चार तस्करों को जेल भेजते समय क्यों बन गई हंगामे की स्थिति Muzaffarpur News
जानिए, अहियापुर पुलिस के चार तस्करों को जेल भेजते समय क्यों बन गई हंगामे की स्थिति Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। अहियापुर पुलिस ने मंगलवार की रात मेडिकल ओवरब्रिज के पास से चार तस्करों को गांजा के साथ पकड़ा। इसमें झपहां डीह के राजा कुमार, बैजू कुमार, झपहां उदन के गोलू कुमार व भोला कुमार शामिल हैं। पूछताछ में कई आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है। सभी को बुधवार को न्यायिक हिरासत में न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए ले जाने के दौरान कई महिला स्वजन ने वाहन को रोककर थाने पर हंगामा किया।

तीन महिला हिरासत में

इस पर महिला पुलिस बल ने तीन महिलाओं को विधि व्यवस्था में व्यवधान डालने पर हिरासत में लिया। इसके बाद गिरफ्तार सभी युवकों को न्यायालय भेजा गया। वहां से सभी को जेल भेज दिया गया।पुलिस ने बताया कि इन सभी युवकों के पास से अलग-अलग करीब पांच किग्र्रा गांजा बरामद हुआ है। वहीं कई छिनतई समेत अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्त होने की बात स्वीकार की है।

जब्त ट्रैक्टर ले जाने के दौरान सैप जवान से मारपीट

सकरा थाना क्षेत्र के मुरौल ढाब क्षेत्र से अवैध खनन कर रहे एक ट्रैक्टर को जिला खनन अधिकारी ने जब्त कर लिया। जब्त ट्रैक्टर को ले जाने के दौरान ग्रामीणों ने उसे घेर लिया। मौके पर उपस्थित पुलिस जवानों से मारपीट की। इसके बाद जिला खनन पदाधिकारी अखलाक हुसैन, सीओ पवन कुमार झा सकरा थाने पहुंचे।

नामजद प्राथमिकी दर्ज

इस संबध में जिला खनन पदाधिकारी ने ट्रैक्टर एंव ट्रैक्टर मालिक व ट्रैक्टर ले जाने के क्रम में सैप जवान के साथ मारपीट करने वाले मुरौल गांव निवासी पवन राय के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। बताया गया कि अवैध खनन की सूचना पर जिला खनन पदाधिकारी सीओ व थाना पुलिस के साथ मुरौल ढाब पहुंचे तो ट्रैक्टर को बालू ढोते पाया। पुलिस बल ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। जब अधिकारी पुलिस की सुरक्षा में ट्रैक्टर को थाने ले जा रहे थे तो ग्रामीणों ने धावा बोल दिया। सैप जवानों से मारपीट व धक्का-मुक्की करने लगे।  

chat bot
आपका साथी