Sushant Singh Rajput Death Case: कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए करण जौहर व अन्य छह आरोपित, अगली तारीख छह नवंबर मुकर्रर

Sushant Singh Rajput Death Case फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले के परिवाद के पुनरीक्षण वाद की बुधवार को एडीजे-एक राकेश कुमार मालवीय के कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए करण जौहर व अन्य छह आरोपित सलमान खान के अधिवक्ता कोर्ट में हुए उपस्थित।

By Murari KumarEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 08:20 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:30 AM (IST)
Sushant Singh Rajput Death Case: कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए करण जौहर व अन्य छह आरोपित, अगली तारीख छह नवंबर मुकर्रर
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए करण जौहर व अन्य छह आरोपित

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले के परिवाद के पुनरीक्षण वाद की बुधवार को एडीजे-एक राकेश कुमार मालवीय के कोर्ट में सुनवाई हुई। नोटिस के बाद भी फिल्म निर्देशक करण जौहर व अन्य छह आरोपितों की ओर से कोई उपस्थित नहीं हुआ। वहीं आरोपित फिल्म अभिनेता सलमान खान की ओर से उनके अधिवक्ता साकेत तिवारी उपस्थित हुए। कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख छह नवंबर मुकर्रर की है। 

यह है मामला

17 जून को अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने सीजेएम कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था। इसमें उन्होंने सलमान खान, करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, संजय लीला भंसाली, साजिद नाडियावाला, भूषण कुमार व दिनेश विजयान को आरोपित बनाया था। इन सभी पर सुशांत सिंह राजपूत को प्रताडि़त करने व खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था। परिवाद की सुनवाई के बाद सीजेएम मुकेश कुमार ने अपने क्षेत्राधिकार से बाहर का मामला बताते हुए आठ जुलाई को इसे खारिज कर दिया। सीजेएम कोर्ट के इस आदेश के विरुद्ध उन्होंने जिला जज के कोर्ट में पुनरीक्षण वाद दाखिल किया। जिला जज ने इस वाद को सुनवाई के लिए स्वीकार करते हुए इसे एडीजे-एक के कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया था। 

chat bot
आपका साथी