ब‍िहार के हर गांव में दस युवा के फार्मूले पर काम करेगा जदयू, मुजफ्फरपुर में भी तैयारी शुरू

मुजफ्फरपुर में जिला जदयू की बैठक में अफसरशाही को लेकर नाराजगी चिंतन शिविर की टोली से मिल सुनी उनकी बात जदयू का पहले था हर बूथ दस यूथ लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष के सुझाव पर अब हर गांव में दस युवाओं की रहेगी टोली।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 08:05 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 08:05 AM (IST)
ब‍िहार के हर गांव में दस युवा के फार्मूले पर काम करेगा जदयू, मुजफ्फरपुर में भी तैयारी शुरू
मुजफ्रफरपुर में जदयू की बैठक में संगठन प्रभारी पूर्व मंत्री डा.रंजू गीता व अन्‍य। जागरण

मुजफ्फरपुर {अमरेंद्र त‍िवारी}। संगठन को मजबूत करने के लिए हर विलेज दस यूथ के फार्मूला पर काम किया जाएगा। जिला जदयू की बैठक में संगठन प्रभारी पूर्व मंत्री डा.रंजू गीता ने कहा कि 2024 व 2025 के चुनाव में 200 सीट के पार करने के लिए जमीन पर काम करना है। पहले था कि हर बूथ दस यूथ लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष के सुझाव पर अब हर गांव में दस युवाओं की टोली रहेगी। प्रखंड से लेकर जिला बीस सूत्री का गठन हो इसकी पहल होगी। अब केवल जिला मुख्यालय में ही संगठन की बैठक नहीं होगी। हर माह के पहले व तीसरे सप्ताह में संगठन की बैठक होगी। अगली बैठक प्रखंड में बैठक होगी। प्रशासनिक जो समस्या है उसको वह राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री से अवगत कराया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज कुमार किसान ने की।

अफसरशाही की उठी आवाज

बैठक में औराई प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि बीडीओ व थानाध्यक्ष बात नहीं सुनते। बात करने पर उलटे थानाध्यक्ष मुकदमा कर देता है। उनकी बात का बैठक में शामिल नेताओं ने समर्थन किया। पूर्व मंत्री ने कहा कि इस समस्या का निदान होगा। प्रखंड यूनिट को पावरफूल बनाया जाएगा।

नहीं दिखे विधायक व प्रत्याशी

बैठक में केवल एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह शामिल हुए। पार्टी प्रत्याशी सह जिलाध्यक्ष मनोज कुमार किसान को छोड़कर कोई नहीं शामिल हुआ। इस पर जिला प्रवक्ता रामलला ठाकुर ने कहा कि इस बैठक में विधानसभा में पार्टी के प्रत्याशी, विधायक व पूर्व विधायक को विधिवत सूचना नहीं थी। लेकिन आगे से जिस तरह का गाइड लाइन आएगा उसका पालन होगा।

जदयू चिंतन शिविर की टीम मिली

पार्टी संगठन की आंतरिक एकजुटता को लेकर सक्रिय जदयूू चिंतन शिविर के संयोजक प्रदेश सचिव रंजीत सहनी के साथ पार्टी नेता सौरभ कुमार साहेब, मनोज सिंह, शैलेश कुमार शैलू, ठाकुर हर‍िक‍िशोर स‍िंह ने संगठन प्रभारी से राजकीय अतिथिशाला में मुलाकात कर संगठन का फीड बैक दिया।

इनकी रही भागीदारी

लोक सभा प्रभारी सत्यप्रकाश यादव, पूर्व विधायक प्रदीप सिंह, मदन पटेल, प्रवक्ता रामलाला ठाकुर, वरिष्ठ नेता चंद्गिका प्रसाद साहू, प्रो.शब्बीर अहमद, अखिलेश ंिसंह,मदन चौधरी, अरुण कुशवाहा,अशोक झा, अजय चौधरी, नरेंद्र पटेल, शिवेश्वर कुमार शर्मा, जानकी श्रीवास्तव, सविता जायसवाल, सविता शाही उर्फ पिंकी शाही, प्रो संगीता, सीमा जायसवाल, सोनी तिवारी, रमेश कुमार ओझा, प्रभात किरण आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी