जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा, सीएम नीतीश कुमार किसानों के लिए पूरी तरह समर्पित

JDU वर्चुअल मीटिंग में कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी में जुटने का दिया निर्देश। किसानी की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रकोष्ठ हमेशा तत्पर है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 01:53 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 01:53 PM (IST)
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा, सीएम नीतीश कुमार किसानों के लिए पूरी तरह समर्पित
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा, सीएम नीतीश कुमार किसानों के लिए पूरी तरह समर्पित

पूर्वी चंपारण, जेएनएन। JDU के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) व सांसद आरसीपी सिंह ने सोमवार को घोड़ासहन के कवैया उच्च विद्यालय प्रांगण में आयोजित वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार समर्पित है। उन्होंने कहा कि आप लोग पूरी तरह से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं।

किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार पटेल ने कहा कि जदयू किसान प्रकोष्ठ मुख्यमंत्री के सपनों को साकार करने में दिन रात जुटा है। किसानों की आवाज बनकर किसान व किसानी से जुड़े सभी तरह की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रकोष्ठ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को लेकर तत्पर है। वर्चुअल मीटिंग मे दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामपुकार सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री के सकारात्मक सोच का ही नतीजा है कि सूबे में किसान खुशहाल हैं। कोरोना संक्रमण काल में भी सरकार की उनकी चिंता कर रही है।  

chat bot
आपका साथी