बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि

Balidan Diwas बोले सांसद अजय निषाद डॉ. मुखर्जी के सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार साकार कर रही है ।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 09:39 AM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 09:39 AM (IST)
बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि
बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि

मुजफ्फरपुर, जेएनएन।  जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को भाजपा ने बलिदान दिवस के रूप में मनाया। जिसकी शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। एक होटल सभागार में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष सह सांसद अजय निषाद ने कहा कि डॉ. मुखर्जी के सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार साकार कर रही है। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने की। जिला प्रभारी रमेश श्रीवास्तव ने उनकी जीवनी पर प्रकाश विस्तार से डाला। संचालन जिला महामंत्री सचिन कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन धर्मेन्द्र साहू ने किया।

 मौके पर जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार, हरिमोहन चौधरी, प्रभात कुमार, मीडिया प्रभारी प्रदुयमन राणा, महिला मोर्चा अध्यक्ष रागिनी रानी, नचिकेता पांडेय, डॉ. पुष्पा प्रसाद, आशीष अग्रवाल, अभिषेक सौरव, मंडल अध्यक्ष अभिषेक कुमार, अमीत राठौर ने विचार व्यक्त की। उधर, पं. दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच की ओर से जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि मनाई गई। मौके पर राष्ट्रीय संयोजक अजय कुमार चौहान, पुरुषोत्तम पोद्दार, विष्णुकांत झा, अमरनाथ गुप्ता, रश्मि भारती आदि मौजूद थे। वहीं नागरिक मोर्चा की ओर से मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई गई। अध्यक्षता महासचिव मोहन प्रसाद सिन्हा ने की। मौके पर सुरेश कुमार गुप्ता, अंजनी पाठक, गौरव कुमार आदि मौजूद थे। 

मनियारी के मिश्र मनियारी में कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार दास ने की। वहीं, कुढऩी के केशरावां महादलित टोला में मुख्य अतिथि विधायक केदार प्रसाद गुप्ता रहे। मौके पर जिला प्रभारी रमेश कुमार, विधानसभा प्रभारी मनीष कुमार आदि थे। उधर, सोनबरसा में भाजपा किसान मोर्चा के मनियारी मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार ठाकुर के नेतृत्व में बलिदान दिवस मनाया गया। कटरा के भाजपा कार्यालय में अमित शर्मा की अध्यक्षता में बलिदान दिवस मनाया गया। बोचहां मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में पुण्यतिथि मनाई गई।

पारू के जगदीशपुर बाया बूथ नंबर 19 के परिसर में भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य सह पारू विधायक प्रतिनिधि सुनील कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में पुण्यतिथि मनाई गई जिसका संचालन भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रवक्ता रूपेंद्र कुशवाहा ने किया। बंदरा के शक्ति केंद्र तेपरी स्थित मंडल उपाध्यक्ष सत्यदेव पांडेय के आवास पर विपुल कुशवाहा की अध्यक्षता में बलिदान दिवस मनाया गया। संचालन मंडल महामंत्री अशोक सिंह ने किया।

मीनापुर के गंज बाजार स्थित पार्टी कार्यालय पर धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में पुण्यतिथि मनाई गई जिसका संचालन राजकुमार सिंह ने किया। औराई में मंडल अध्यक्ष संजीत सहनी की अध्यक्षता व पूर्व विधायक रामसूरत राय की मौजूदगी में बलिदान दिवस मनाया गया। कांटी में राष्ट्रीय परिषद सदस्य डॉ अरविंद कुमार सिंह व जिला उपाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी की मौजूदगी में बलिदान दिवस मनाया गया। साहेबगंज भाजपा मंडल के तत्वाधान मे परसौनी रईसी पंचायत में बलिदान दिवस मनाया गया। 

chat bot
आपका साथी