IRCTC,Indian Railways: जयनगर-राजेंद्रनगर विशेष ट्रेन का रूट बदला, यात्रा शुरू करने से पहले जरूर जानें

IRCTC Indian Railways उपरोक्त दोनों ट्रेनें जयनगर तथा सहरसा से चलने के उपरांत बरौनी स्टेशन पर मिलकर एक हो जाती है तथा पुन राजेन्द्रनगर से एक गाड़ी बनकर चलती है। बरौनी में अलग-अलग होकर क्रमशः जयनगर एवं सहरसा के लिए प्रस्थान करती है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 08:12 AM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 08:12 AM (IST)
IRCTC,Indian Railways: जयनगर-राजेंद्रनगर विशेष ट्रेन का रूट बदला, यात्रा शुरू करने से पहले जरूर जानें
जयनगर-राजेंद्रनगर स्पेशल और सहरसा-राजेंद्रनगर स्पेशल दो अलग-अलग गाड़ी का होगा परिचालन।

समस्तीपुर, जासं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जयनगर-राजेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन और सहरसा-राजेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन को दो अलग-अलग गाड़ी के रूप में चलाए जाने का निर्णय लिया है। विदित हो कि ट्रेन संख्या 03225/03226 जयनगर-राजेंद्रनगर विशेष गाड़ी तथा ट्रेन संख्या 03227/03228 सहरसा-राजेंद्रनगर विशेष गाड़ी को दो अलग-अलग गाड़ी के रूप में चलाए जाने का निर्णय लिया है। विदित हो कि उपरोक्त दोनों ट्रेनें जयनगर तथा सहरसा से चलने के उपरांत बरौनी स्टेशन पर मिलकर एक हो जाती है तथा पुन: राजेन्द्रनगर से एक गाड़ी बनकर चलती है। बरौनी में अलग-अलग होकर क्रमशः जयनगर एवं सहरसा के लिए प्रस्थान करती है। रेल प्रशासन ने आगामी 15 दिसंबर से दोनों रेलगाड़ियों को दो अलग-अलग गाड़ियों के रूप में चलाया जाएगा।

समस्तीपुर होकर चलेगी जयनगर-दानापुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 03653 जयनगर-दानापुर विशेष गाड़ी 15 अक्टूबर से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को छोड़कर जयनगर से 10.50 बजे प्रस्थान करेगी। इसके उपरांत खजौली, राजनगर, मधुबनी, सकरी, दरभंगा, लहेरियासराय, हायाघाट, रामभद्रपुर, समस्तीपुर, खुदीरामबोस पूसा, ढोली, मुजफ्फरपुर, भगवानपुर, हाजीपुर, सोनपुर, पाटलीपुत्रा होते हुए संध्या सात बजे जयनगर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 03654 दानापुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को छोड़कर दानापुर से सुबह 6.50 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद पाटलिपुत्रा, सोनपुर, हाजीपुर, भगवानपुर, मुजफ्फरपुर, ढोली, खुदीराम बोस पूसा होते हुए 10.30 बजे समस्तीपुर जंक्शन पर पहुंचेगी। इसके उपरांत आधा घंटा ठहराव के बाद समस्तीपुर से 11 बजे प्रस्थान करने के उपरांत रामभद्रपुर, हायाघाट, लहेरियासराय, दरभंगा, सकरी, मधुबनी, राजनगर, खजौली होते दोपहर 2.45 बजे जयनगर पहुंचेगी।

सहरसा-राजेंद्रनगर-सहरसा के परिचालित होगी स्पेशल ट्रेन 

ट्रेन संख्या 03227 सहरसा-राजेंद्रनगर विशेष गाड़ी 15 अक्टूबर से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को छोड़कर सहरसा से दोपहर 12.20 बजे प्रस्थान करेगी। इसके उपरांत सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, बदलाघाट, मानसी, खगड़िया, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बरौनी, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा होते हुए संध्या 7.30 बजे राजेंद्रनगर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 03228 राजेंद्रनगर-सहरसा विशेष गाड़ी 15 अक्टूबर से अगले आदेश तक रविवार को छोड़कर राजेंद्रनगर से सुबह 7.15 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, बरौनी, बेगूसराय, साहेबपुर कमाल, खगड़िया, मानसी, बदलाघाट, कोपरिया, सिमरी बख्तियारपुर, होते हुए दोपहर एक बजे सहरसा पहुंचेगी। 

chat bot
आपका साथी