हर घर नल का जल योजना के शेष कार्यों को मार्च तक पूरा करने का निर्देश, यह रहेगा रोडमैप Muzaffarpur News

नगर निगम सभागार में प्रधान सचिव ने की समीक्षा बैठक। जल-जीवन-हरियाली योजना में किए जा रहे कार्यों की ली विस्तृत जानकारी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 25 Dec 2019 08:50 AM (IST) Updated:Wed, 25 Dec 2019 08:50 AM (IST)
हर घर नल का जल योजना के शेष कार्यों को मार्च तक पूरा करने का निर्देश, यह रहेगा रोडमैप Muzaffarpur News
हर घर नल का जल योजना के शेष कार्यों को मार्च तक पूरा करने का निर्देश, यह रहेगा रोडमैप Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। नगर निगम के सभागार में मंगलवार को प्रधान सचिव आनंद किशोर की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें जल-जीवन-हरियाली योजना में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी व शिवहर जिले के नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी, बुडको के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य अधिकारी इसमें शामिल हुए।

प्रधान सचिव ने हर घर नल का जल, गलियों में नाली व पक्की सड़कों को लेकर विस्तृत जानकारी ली। नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने यहां इनके तहत 250 योजनाओं पर कार्य प्रारंभ होने की जानकारी दी। हालांकि योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता पर प्रधान सचिव ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सभी कार्यों को आगामी मार्च तक पूर्ण करने का आदेश दिया। सीएम ने भी इस बात पर बल दिया है कि चुनाव में जाने से पहले ही सूबे में हर घर नल का जल योजना को पूर्ण कर लिया जाएगा। 

इंजीनियरों के कार्यशैली की भी जानकारी ली। दूसरे फेज में हर घर नल का जल की 42 करोड़ रुपये की नई योजनाओं को प्रक्रियाधीन बताया गया। इस पर प्रधान सचिव ने शीघ्र टेंडर कर आगामी मई तक यह कार्य भी पूर्ण कराने का आदेश दिया। मौके पर नगर आयुक्त के अलावा अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद, हाजीपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी व प्रशिक्षु आइएएस अंब्रिशा बेंस सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।  

chat bot
आपका साथी