शाखा प्रबंधक के खिलाफ हंगामा ग्राहकों ने किया प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर। सेंट्रल बैंक की मड़वन शाखा के शाखा प्रबंधक के व्यवहार से आजिज ग्राहकों ने जमकर

By Edited By: Publish:Tue, 07 Jun 2016 01:35 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jun 2016 01:35 AM (IST)
शाखा प्रबंधक के खिलाफ हंगामा ग्राहकों ने किया प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर। सेंट्रल बैंक की मड़वन शाखा के शाखा प्रबंधक के व्यवहार से आजिज ग्राहकों ने जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। ग्राहक शाखा प्रबंधक पर ग्राहकों से दु‌र्व्यवहार करने का आरोप लगा रहे थे। लोगों ने बैंक परिसर मे शाखा प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी भी की। रीता देवी, फूलकुमारी देवी, मंजू देवी, अरशद रजा, सुनीता देवी, संतोष कुमार, रामदुलारी देवी आदि का आरोप था कि शाखा प्रबंधक ग्राहकों से दु‌र्व्यवहार करती हैं। पर्ची फेंक देती हैं। खाता बंद करा अन्य बैंक में जाने को कहती हैं। लोग खाता खोलने व एटीएम कार्ड के लिए दौड़ाने, राशि खाते मे आने के बाद भी पैसा देने में आनाकानी करने का आरोप लगा रहे थे। महेश प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, संतोष कुमार, मुकेश कुमार, रीना देवी, दिनेश प्रसाद सिंह, संतोष कुमार सिंह,आशा सिंहा आदि का कहना था कि शाखा प्रबंधक गरीबों के साथ भेदभाव करती हैं। कोई भी कार्य समय पर नहीं करती हैं। बगैर सूचना खाता एनपीए कर देती हैं। इस संबंध में लोगों ने सीओ योगेंद्र प्रसाद सिंह से शिकायत की। सीओ ने मतगणना के बाद मामले की जांच का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। इस संबंध मे शाखा प्रबंधक विभा कुमारी ने बताया कि कुछ लोग वैमनस्यता के कारण ग्राहकों को भड़का कर हंगामा कराते हैं। जो खाता एनपीए है उसमें पहले पैसा जमा करने के बाद ही निकासी का प्रावधान है। उन्होंने ग्राहकों के आरोपों को निराधार बताया।

chat bot
आपका साथी