बीडीओ की जांच में हुआ गड़बड़ी का खुलासा

बोचहा प्रखंड के मवि रामदास मझौली की जांच बीडीओ ने की। बच्चे सहित शिक्षकों की उपस्थिति कम देख दंग रह गए।

By Edited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 01:32 AM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 01:32 AM (IST)
बीडीओ की जांच में हुआ गड़बड़ी का खुलासा

मुजफ्फरपुर। बोचहा प्रखंड के मवि रामदास मझौली की जांच बीडीओ ने की। बच्चे सहित शिक्षकों की उपस्थिति कम देख दंग रह गए। इस दौरान एक शिक्षिका ने बीडीओ पर अपशब्द बोलने का आरोप लगा दिया जिससे माहौल गर्म हो गया और ग्रामीण हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस व मुखिया पति राम आगर राय ने लोगों को शांत कराया। शिक्षिका रेणु कुमारी ने बताया कि प्रभारी बच्चों के साथ शैक्षणिक भ्रमण को गए थे। 1.20 बजे बीडीओ पहुंचे। बच्चों को नहीं देख फटकार लगाने के साथ भला बुरा कहने लगे। सूचना पर ग्रामीण और स्थानीय जनप्रतिनिधि ने विद्यालय पहुंच कर इसका विरोध किया। बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर वे जांच को गए थे। पंजी में 199 बच्चों की उपस्थिति दर्ज थी, जबकि उपस्थित 45 बच्चे मिले। वहीं, शिक्षक भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर गायब थे। शिक्षिका से पूछ रहे थे कि वह बेवजह हंगामा करने लगी।

chat bot
आपका साथी