मुजफ्फरपुर सेंट्रल को-आॅपरेटिव बैंक में अब मिलेगा होम लोन Muzaffarpur News

Home loan नाबार्ड के प्रस्ताव पर बनेगी योजना बैंक के कारोबार में 10 फीसद की वृद्धि।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 26 Oct 2019 12:42 PM (IST) Updated:Sat, 26 Oct 2019 12:42 PM (IST)
मुजफ्फरपुर सेंट्रल को-आॅपरेटिव बैंक में अब मिलेगा होम लोन Muzaffarpur News
मुजफ्फरपुर सेंट्रल को-आॅपरेटिव बैंक में अब मिलेगा होम लोन Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। मुजफ्फरपुर सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक प्रबंधन ने भी होम लोन और पर्सनल लोन देने का निर्णय लिया है। इस आशय का प्रस्ताव बैंक की बैठक में नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक एसके गुप्ता ने रखा है। अध्यक्षता चेयरमैन अमर पांडेय ने की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष वीरेंद्र राय व प्रबंध निदेशक ललन कुमार शर्मा मौजूद रहे।

बैठक में बैंक के कामकाज व वित्तीय लेखा जोखा की समीक्षा की गई। पिछले साल की तुलना में इस साल 10 फीसद कारोबार में वृद्धि हुई है। इस दौरान बैंक की डेली डिपाजिट एवं नाबार्ड के मोबाइल एटीएम के अच्छे बिजनेस की प्रशंसा की गई। इसे और बेहतर ढंग से चलाने का निर्णय लिया गया।

बैंक द्वारा लोन दिए जाने की चर्चा के दौरान यह बात सामने आई कि 90 फीसद किसानों को लोन दिया जाता है। बाकी 10 फीसद अन्य प्रकार के लोन का दिया जाता है। इस पर कहा गया कि आम ग्राहक में उन्हीं को लोन दिया जाता है, जो सरकारी कर्मी होते हैं। इस पर सहायक महाप्रबंधक ने कहा कि पर्सनल व होम लोन की संख्या बढ़ाई जाए। इससे बैंक का कारोबार और बेहतर होगा। इस पर योजना बनाए जाने पर सहमति बनी। इसके बाद ग्राहकों को हर स्तर पर सुविधा मिलेगी।  

chat bot
आपका साथी