AES in Muzaffarpur : एसकेएमसीएच में एईएस से पीड़ित चौथे बच्चे की भी मौत, जानिए इलाज की स्थिति

AES in Muzaffarpur मृतक बच्ची वैशाली जिले के पातेपुर रसूलपुर निवासी। जुड़वा बहन समेत मुजफ्फरपुर के तीन बच्चों की अब तक हो चुकी मौत।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 09 May 2020 02:50 PM (IST) Updated:Sat, 09 May 2020 02:50 PM (IST)
AES in Muzaffarpur : एसकेएमसीएच में एईएस से पीड़ित चौथे बच्चे की भी मौत, जानिए इलाज की स्थिति
AES in Muzaffarpur : एसकेएमसीएच में एईएस से पीड़ित चौथे बच्चे की भी मौत, जानिए इलाज की स्थिति

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। मौसम में नमी के बावजूद जिले में एईएस (एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम) का कहर जारी है। एसकेएमसीएच में भर्ती वैशाली जिले के पातेपुर रसूलपुर निवासी रामरतन राय की पुत्री जूली कुमारी की मौत शनिवार को हो गई। उसे गुरुवार को भर्ती कराया गया था। मौत के बाद आई रिपोर्ट में एईएस की पुष्टि हुई। इसके पूर्व अप्रैल में मुजफ्फरपुर के रुसनपुर चक्की निवासी मौसम कुमारी व उसकी जुड़वा बहन सुकी कुमारी तथा मार्च में सकरा प्रखंड के बाजी बुजुर्ग निवासी आदित्य कुमार की मौत हो चुकी है।

21 बच्चों को भर्ती कराया जा चुका

अब तक इस सीजन में एईएस पीड़ित 21 बच्चों को भर्ती कराया जा चुका है। इनमें मुजफ्फरपुर के नौ, पूर्वी चंपारण के आठ, वैशाली के दो और शिवहर व सीतामढ़ी जिले के एक-एक बच्चे हैं। 12 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। पांच का इलाज पीआइसीयू वार्ड में चल रहा है।

इन बच्चों का चल रहा इलाज

मोतिहारी की चंचल कुमारी, पकड़ीदयाल की गुडिय़ा कुमारी, हरसिद्धि की मीनाक्षी कुमारी, मुजफ्फरपुर के औराई की रीतिमा और देवरिया के मनीष कुमार का इलाज चल रहा है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनील शाही ने बताया कि बच्चों की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है।  

chat bot
आपका साथी