मेगा हेल्थ कैंप में पांच सौ लोगों की जांच

चकिया में लगाए गए मेगा हेल्थ चेकअप कैंप में करीब 300 स्कूली बच्चों सहित पांच सौ लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 May 2017 02:03 AM (IST) Updated:Mon, 29 May 2017 02:03 AM (IST)
मेगा हेल्थ कैंप में पांच सौ लोगों की जांच
मेगा हेल्थ कैंप में पांच सौ लोगों की जांच

मुजफ्फरपुर । रोटरी क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर लिच्छवी की ओर से कुढ़नी के राजकीय मध्य विद्यालय, चकिया में लगाए गए मेगा हेल्थ चेकअप कैंप में करीब 300 स्कूली बच्चों सहित पांच सौ लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में आए डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. संतोष कुमार शाही, डॉ. रंजन राज, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. पीके मिश्रा, डॉ.विकास अग्रवाल, डॉ. संजय श्रीवास्तव व डॉ.सत्येन्द्र कुमार ने चिकित्सीय सेवा दी। यथासंभव मरीजों को दवाएं भी दी गई। मौके पर मो. शमशाद आलम, आलोक सिंह, पूर्व सचिव हकीम अंसारी, अजीत अग्रवाल, रंधीर कुमार, अरुण कुमार आदि मौजूद रहे। रोटरी लिच्छवी के अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार शाही, सचिव डॉ. सत्येंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ. रंजन राज व रोटरी आम्रपाली के डॉ. विनोद कुमार ने बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। डॉ. शाही ने बताया कि करीब चार वर्ष पूर्व गोद लिए इस विद्यालय में क्लब की ओर से प्रत्येक छह महीने पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाता रहा है। विद्यालय में पूर्व से प्रस्तावित वाटर प्रोजेक्ट पर सोमवार 29 मई से काम शुरू हो जाएगा। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाध्यापक गंगेश झा व संचालन शिक्षक सुधीर कुमार ने किया। मौके पर गोपी सिंह, कौशल किशोर सिंह, निशि वर्मा, शशिभूषण कुमार, उमेश राय, रंजीत राय, रवि, राजा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी