बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीएचडी एडमिशन टेस्ट की फाइनल मेधा सूची जारी, 22 से होगा नामांकन

BRA Bihar University दो सितंबर से शुरू होगा नामांकित विद्यार्थियों का कोर्सवर्क। मेधा सूची में शामिल नहीं होने वाले अभ्यर्थियों को दो बार और मिलेगा मौका। पैट के नोडल पदाधिकारी का कहना है कि आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए जारी की गई है मेधा सूची।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Fri, 19 Aug 2022 04:35 PM (IST) Updated:Fri, 19 Aug 2022 04:35 PM (IST)
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीएचडी एडमिशन टेस्ट की फाइनल मेधा सूची जारी, 22 से होगा नामांकन
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से 761 विद्यार्थियों का नाम मेधा सूची में जारी किया गया है। फोटो-जागरण

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट- 2020) की फाइनल मेधा सूची को जारी कर दी है। 761 विद्यार्थियों का नाम मेधा सूची में जारी किया गया है। 1131 रिक्त सीटों पर यह मेधा सूची जारी की गई है। कई विषयों में रिक्ति अधिक थी, लेकिन उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या कम होने के कारण सीट रिक्त रह गए हैं। पैट के नोडल पदाधिकारी डा.प्रमोद कुमार ने बताया कि आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए मेधा सूची जारी की गई है। नियमानुसार आरक्षित कोटि में जहां अभ्यर्थी नहीं थे, उन विषयों में रिक्त सीट सामान्य कोटि के विद्यार्थियों को आवंटित की गई है। बताया कि 22 से 31 अगस्त तक नामांकन की प्रक्रिया होगी। वहीं दो सितंबर से पीजी विभागों में कोर्स वर्क का संचालन शुरू हो जाएगा। बताया कि मेधा सूची विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने के साथ ही सभी विभागों को भेज दी गई है। उत्तीर्ण अभ्यर्थी 22 अगस्त से संबंधित विभागों में संपर्क कर सभी आवश्यक प्रमाणपत्र के साथ नामांकन ले सकेंगे।

अगले पैट में जोड़ी जाएंगी रिक्त 370 सीटें 

पैट-2020 की फाइनल मेधा सूची जारी होने के बाद सभी विषयों को मिलाकर कुल 370 सीटें रिक्त रह गई हैं। इन सीटों को पैट-2021 में जोड़ा जाएगा। पैट-2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया हो चुकी है। वहीं पैट-2020 की फाइनल मेधा सूची के लिए इंतजार किया जा रहा था, ताकि इन सीटों को उसमें जोड़कर उसके विरुद्ध प्रक्रिया शुरू की जा सके।

मेधा सूची में शामिल नहीं हुए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दो और मौका 

पीएचडी एडमिशन टेस्ट में उत्तीर्ण ऐसे अभ्यर्थी जिनका नाम फाइनल मेधा सूची में नहीं आ सका है। वे अभ्यर्थी दो बार और सीधे पैट के साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। पैट उत्तीर्ण होने के बाद तीन वर्ष तक उसकी वैधता रहती है। अगले दो बार तक साक्षात्कार की प्रक्रिया में वे सीधे शामिल हो सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को आवेदन करना होगा।

विषय, रिक्ति, उत्तीर्ण अभ्यर्थी

इतिहास- 120, 98

संगीत- 18, 06

दर्शनशास्त्र- 75, 08

संस्कृत- 21, 06

उर्दू- 21, 11

गृहविज्ञान- 31, 16

राजनीतिविज्ञान- 45, 29

मनोविज्ञान- 36, 27

समाजशास्त्र- 04, 04

बाटनी- 60, 23

रसायनशास्त्र- 54, 32

इलेक्ट्रानिक्स- 09, 08

कंप्यूटर साइंस- 25, 25

अंग्रेजी- 104, 98

भोजपुरी- 05, 01

मैथिली- 13, 02

ङ्क्षहदी- 179, 117

भूगोल, 21, 21

शिक्षा- 50, 50

अर्थशास्त्र- 30, 30

गणित- 40, 15

भौतिकी- 42, 28

जूलाजी- 60, 58

कामर्स- 28, 28

प्रबंधन- 40, 20

--------------------

कुल- 1131, 761

chat bot
आपका साथी