अवैध वसूली व दुर्व्यवहार का आरोप लगा महिला यात्री ने टीटीई को पीटा Muzaffarpur News

सूचना पर बोगी में पहुंची आरपीएफ और रेल पुलिस। इसी बीच टीटीई फरार हो गया पुलिस ने महिला से पूछताछ की। पूछताछ करने के दौरान खुल गई ट्रेन।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 09:03 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 09:03 PM (IST)
अवैध वसूली व दुर्व्यवहार का आरोप लगा महिला यात्री ने टीटीई को पीटा Muzaffarpur News
अवैध वसूली व दुर्व्यवहार का आरोप लगा महिला यात्री ने टीटीई को पीटा Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। अवैध वसूली व दुव्र्यवहार का आरोप लगाकर एक महिला यात्री ने टीटीई की पिटाई कर दी। घटना सोमवार को रक्सौल से हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी संख्या एस वन की है। आरोप है कि दोनों के बीच बहस हुई। इससे अफरातफरी मच गई। यात्रियों ने टीटीई को घेर लिया। इसी बीच जंक्शन पर ट्रेन पहुंची। बोगी में सूचना पर रेल पुलिस व आरपीएफ जवान पहुंचकर जायजा लिए। इसी बीच टीटीई फरार हो गया। पुलिस ने महिला से पूछताछ की।

 महिला घटना के बारे में जानकारी देने लगी, इसी बीच ट्रेन पांच मिनट अतिरिक्त रुकने के बाद खुल गई। इससे महिला लिखित शिकायत नहीं कर सकी। महिला ने कहा कि सीट कंफर्म है। एक की वेटिंग है। टीटीई ने टिकट जांच की। जुर्माना देकर टिकट बनाने को कहा। जिसे इन्कार कर दिया। गेट के पास ले जाकर सेवा शुल्क देने पर दबाव देने लगा, नहीं देने पर ट्रेन से उतरने को कहा। इसी पर बहस हो गई। इसके बाद टीटीई दुव्र्यवहार करने लगा। यात्रियों ने हस्तक्षेप किया।

 यात्रियों ने कहा कि टीटीई यात्रियों से सही व्यवहार नहीं करते। रेल थानाध्यक्ष अच्छे लाल सिंह यादव ने कहा कि मिथिला एक्सप्रेस की स्लीपर एस वन बोगी में महिला द्वारा टीटीई की पिटाई करने की सूचना मिलने पर सिपाही को भेजकर महिला से पूछताछ की गई। महिला ने लिखित शिकायत नहीं दी है। समस्तीपुर रेल थानाध्यक्ष को भी सूचना दे दी गई है।   

chat bot
आपका साथी