पश्चिम चंपारण में किसान की गोली मारकर हत्या

घटनास्थल से देसी तमंचा पुलिस ने किया बरामद बदमाशों ने किसान के सीने में मारी गोली, मौके से बारह बोर का देसी कट्टा बरामद किया है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 01:36 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 01:36 PM (IST)
पश्चिम चंपारण में किसान की गोली मारकर हत्या
पश्चिम चंपारण में किसान की गोली मारकर हत्या
मुजफ्फरपुर (जेएनएन ) । पश्चिम चंपारण के बगहा में भितहा थाना के भूईधरवा गांव में गुरुवार की शाम में एक किसान को बदमाशों ने गोली मार दी। गोली किसान के सीने में लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। गोली चलने की आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग जुटे तबतक बदमाश फरार हो चुके थे। ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार दास दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक भूईधरवा गांव निवासी बिंदा सिंह पटेल (50) के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल बगहा भेजा गया।

  पुलिस ने मौके से बारह बोर का देसी कट्टा बरामद किया है। एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक का पुत्र पंजाब कमाने के लिए गया है। घर में मृतक के अलावे उसकी बहू है। उक्त किसान घर से खाना खाकर बाहर निकला था। पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी और कट्टा फेंक कर फरार हो गये। हत्या के कारण की जानकारी नहीं मिल पायी है। मृतक की पतोहू से पुलिस पूछताछ कर रही है। 

chat bot
आपका साथी