करंट से कम, बिजली बिल से लग रहा ज्यादा झटका

सादपुरा के मो. हसनैन का आया एबनॉर्मल बिजली बिल, 72 लाख का बिजली बिल देख सदमे में परिवार।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 07 Oct 2018 12:15 AM (IST) Updated:Sun, 07 Oct 2018 09:00 AM (IST)
करंट से कम, बिजली बिल से लग रहा ज्यादा झटका
करंट से कम, बिजली बिल से लग रहा ज्यादा झटका

मुजफ्फरपुर (जेएनएन) । उपभोक्ताओं को करंट से कम बिजली बिल से ज्यादा झटका लग रहा है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल की भारी समस्या उत्पन्न हो गई है। विभाग से बिल भेजने का कोई तय मानक नहीं है। उपभोक्ताओं से जो शिकायतें मिल रही हैं, उनमें बिल की सर्वाधिक गड़बडिय़ां सामने आ रही हैं।  

     सादपुरा नीम चौक मोहल्ला निवासी मो. हसनैन का एबनॉर्मल बिजली बिल आया है। इसे लेकर पूरा परिवार सदमे में हैं। उनके पौत्र मो. शमशाद ने बताया कि तीन महीने का बिल 7270057 लाख रुपये नया आइडी पर आया है, जबकि जून महीने तक का बिजली बिल जमा है।

    कार्यपालक अभियंता राजू कुमार ने बताया कि उनके बिल को ठीक कर दिया गया है। एस्सेल के समय का उनके ऊपर आठ हजार रुपये का बिजली बिल बकाया था और इधर तीन महीने का एक हजार रुपये, दोनों मिलाकर नौ हजार का बिजली बिल बना है। बिल में बकाए का अभी करेक्शन नहीं हो पा रहा है। एस्सेल से पूरा डाटा नहीं मिला है। दो महीने बाद ही करेक्शन का काम हो पाएगा। इधर उपभोक्ता का कहना है कि एस्सेल के समय बिल करेक्शन हो चुका था, बावजूद जोड़ दिया गया है। इतना पैसा जमा करना संभव नहीं।

    कल्याणी शाखा में बिल जमा करने आए कई उपभोक्ताओं ने बिजली बिल ज्यादा आने की शिकायत की। उपभोक्ता संजय कुमार ने बताया कि एसडीओ विवेक कुमार से आग्रह करने पर आधा पैसा जमा हुआ है। उन्होंने बताया कि वे शिक्षक हैं और सैलरी से अधिक बिल आ गया है। पूरा पैसा अगर जमा कर दिया जाए तो घर का पूरा बजट गड़बड़ा जाएगा। 

माड़ीपुर व सरैयागंज में दो घंटे बंद रहेगी बिजली

  माड़ीपुर और बटलर के एरिया में रविवार को दो घंटे के लिए 11 केवीए बिजली बंद रहेगी। इस कारण पावर हाउस चौक, आजाद कॉलोनी, माई स्थान, मदरसा चौक इलाके में अपराह्न 12 से दो बजे तक बंद रहेगी। कार्यपालक अभियंता राजू कुमार ने बताया कि दुर्गापूजा के मद्देनजर एबी केबल सेपरेटर और ट्री कटिंग सेपरेटर का कार्य किया जाएगा। इधर, मोतीझील में सुबह सात से नौ बजे तक बिजली बंद रहेगी। इस कारण मोतीझील के अलावा हरिसभा चौक, दीवान रोड, देवी मंदिर और जवाहरलाल रोड प्रभावित रहेगा। 

chat bot
आपका साथी