स्नातक पार्ट वन की परीक्षा 17 जुलाई से

मुजफ्फरपुर । छात्र-छात्राओं के लंबे इंतजार के बाद बीआरएबीयू ने स्नातक प्रथम खंड प्रतिष्ठा व सामान्य

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 10:38 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 10:38 AM (IST)
स्नातक पार्ट वन की परीक्षा 17 जुलाई से
स्नातक पार्ट वन की परीक्षा 17 जुलाई से

मुजफ्फरपुर । छात्र-छात्राओं के लंबे इंतजार के बाद बीआरएबीयू ने स्नातक प्रथम खंड प्रतिष्ठा व सामान्य की परीक्षा के लिए तिथियों की घोषणा कर दी। टीडीसी पार्ट वन (कला, विज्ञान व वाणिज्य प्रतिष्ठा) के साथ सब्सीडियरी/ जेनरल दोनों ही कोर्स की परीक्षा के लिए विवि ने कार्यक्रम घोषित किया। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओपी रमण ने बताया कि 17 जुलाई से 25 जुलाई तक ऑनर्स पेपर तथा 26 जुलाई से 4 अगस्त तक सब्सीडियरी/ जेनरल कोर्स की परीक्षा चलेगी। दो पालियों-सुबह 9 बजे से 12 बजे व अपराह्न 1.30 बजे से 4.30 बजे तक परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा के विषयों को आठ समूहों ए, बी, सी, डी, ई, एफ, जी, एच में बांटा गया है। इनमें ग्रुप ए में मैथिली, एलएसडब्ल्यू, जूलॉजी, कॉमर्स, ग्रुप बी में रसायन, नेपाली, पर्सियन, पीके एंड जे, भौतिकी, ग्रुप सी में अर्थशास्त्र, बॉटनी, गणित, उर्दू, बंगला, ग्रुप डी में इतिहास, ग्रुप ई में एआइएच एंड सी, मनोविज्ञान, संस्कृत, संगीत, भोजपुरी, भूगोल, ग्रुप एफ में दर्शनशास्त्र, समाजशास्त्र व अंग्रेजी, ग्रुप जी में इलेक्ट्रॉनिक्स गृह विज्ञान व ग्रुप एच में राजनीति विज्ञान व ¨हदी शामिल किया गया है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि ¨हदी, अंग्रेजी, बंगाली, मैथिली, उर्दू, पर्सियन, भोजपुरी, संस्कृत एलएल पेपर में सम्माहित हैं।

कला, विज्ञान व वाणिज्य प्रतिष्ठा

पहली पाली

तारीख ग्रुप पेपर

17 जुलाई ए -पहला

18 जुलाई सी -पहला

19 जुलाई ई- पहला

20 जुलाई जी - पहला

21 जुलाई ए-दूसरा

23 जुलाई सी-दूसरा

24 जुलाई ई-दूसरा

25 जुलाई जी-दूसरा

दूसरी पाली

तारीख ग्रुप पेपर

17 जुलाई बी -पहला

18 जुलाई डी -पहला

19 जुलाई एफ- पहला

20 जुलाई एच - पहला

21 जुलाई बी-दूसरा

23 जुलाई डी-दूसरा

24 जुलाई एफ-दूसरा

25 जुलाई एच-दूसरा

सब्सीडियरी/ जेनरल कोर्स

पहली पाली

तारीख विषय व पेपर

26 जुलाई दर्शनशास्त्र, बॉटनी, पी. अर्थशास्त्र

27 जुलाई अर्थशास्त्र, इलेक्ट्रॉनिक्स

28 जुलाई समाजशास्त्र, रसायन

30 जुलाई एआइएच एंड सी, बी.ओ

31 जुलाई लेबर एंड सोशल वेलफेयर

01 अगस्त एमआइएल आर्ट्स

02 अगस्त एमआइएल साइंस एंड कॉमर्स

03 अगस्त राजनीति विज्ञान

04 अगस्त भूगोल दूसरी पाली

26 जुलाई गृह विज्ञान, जूलॉजी

27 जुलाई संगीत, भौतिकी

28 जुलाई मनोविज्ञान

30 जुलाई इतिहास

31 जुलाई एमआइएल (एनएच)आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स

01 अगस्त एफए, पीके एंड जे

02 अगस्त एलएल

03 अगस्त गणित

04 अगस्त --

chat bot
आपका साथी