पुनौरा में भव्य सीता मंदिर नहीं बनने पर करेंगे अनशन : पूर्व मंत्री

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रमई राम ने कहा है कि जिस तरह अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा उसी तरह सीतामढ़ी के पुनौरा में माता सीता के भव्य मंदिर का निर्माण हो।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 01:26 AM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 01:26 AM (IST)
पुनौरा में भव्य सीता मंदिर नहीं बनने पर करेंगे अनशन : पूर्व मंत्री
पुनौरा में भव्य सीता मंदिर नहीं बनने पर करेंगे अनशन : पूर्व मंत्री

मुजफ्फरपुर : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रमई राम ने कहा है कि जिस तरह अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा उसी तरह सीतामढ़ी के पुनौरा में माता सीता के भव्य मंदिर का निर्माण हो। इसके लिए सरकार आगे आए। ऐसा नहीं होने पर वे रामनवमी के दिन पुनौरा में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे। पूर्व मंत्री ने ये बातें शनिवार को आवास पर मीडिया से मुखातिब होते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि राज्य कोरोना, बाढ़, वज्रपात व जलजमाव से त्रस्त है। सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। लाखों लोग बेघर हो गए हैं। इसके बाद भी सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है। यदि सरकार ने बाढ़ पीड़ितों की मदद नहीं की तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे। मौके पर उनके साथ डॉ.रत्नेश कुमार आनंद, रमेश दीपू, सीताराम साह, लखेंद्र राय व अरविद सहनी थे।

अयोध्या मिट्टी ले जाने वाले को किया गया सम्मानित

राम मंदिर निर्माण हेतु भूमिपूजम के अवसर पर काटी के साइन से बलिदानी कार सेवक संजय कुमार के स्मारक स्थल से मिट्टी व बूढ़ी गंडक का जल लेकर अयोध्या जाने वाले कलवारी निवासी कुंदन शर्मा को शनिवार को काटी में सम्मानित किया गया। जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष कारी साहू ने अंगवस्त्र व गुलदस्ता देकर उन्हें सम्मानित किया। मौके पर ई विमलेश विमल, महेश प्रसाद साह, आलोकनाथ पाडेय, राजवंश प्रसाद, सचिन्द्र कुशवाहा, चंदन पाडेय, प्रो. कमलेश कुमार, अमलेश कुमार आदि मौजूद रहे।

बाढ़ से बचाव के लिए बच्चों ने सीखे सुरक्षा के गुर

'सुरक्षित शनिवार मनाएगा टीचर्स ऑफ बिहार' कार्यक्रम के तहत आपदा के प्रशिक्षकों से बच्चों और शिक्षकों ने बाढ़ से बचाव के गुर सीखे। बाढ़ से बचने के उपाय के साथ स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर बच्चों के बीच क्विज भी आयोजित हुआ।

एमएसएसपी मास्टर ट्रेनर राघवेन्द्र कुमार झा एवं कविता कुमारी ने बच्चों के बीच क्विज का आयोजन कराया। रंजेश सिंह व मुजफ्फरपुर के जिला मेंटर संतोष कुमार ने बताया कि इसमें दीक्षा कुमारी विजेता रही। प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट दिया गया।

chat bot
आपका साथी