जर्जर तार बदलने के लिए आज कई घंटे बंद रहेगी बिजली

एसकेएमसीएच पावर सब स्टेशन इलाके में अखाड़ाघाट नाजिरपुर से लेकर भिखनपुर तक की बिजली मंगलवार को मेंटेनेंस को लेकर सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी। बोचहां फीडर की बिजली दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 02:12 AM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:09 AM (IST)
जर्जर तार बदलने के लिए आज कई घंटे बंद रहेगी बिजली
जर्जर तार बदलने के लिए आज कई घंटे बंद रहेगी बिजली

मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच पावर सब स्टेशन इलाके में अखाड़ाघाट, नाजिरपुर से लेकर भिखनपुर तक की बिजली मंगलवार को मेंटेनेंस को लेकर सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी। बोचहां फीडर की विद्युत आपूर्ति दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी। इससे बोचहां एवं कटरा का अधिकांश क्षेत्र प्रभावित रहेगा।

रामदयालु प्रशाखा के भिखनपुरा पावर सब स्टेशन टाउन वन फीडर की बिजली कैबलिंग वर्क को लेकर सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी। शेरपुर मंदिर और इंडा का इलाका प्रभावित रहेगा।

बेला प्रशाखा क्षेत्र में कन्हौली मठ से लेकर बावन बीघा एवं कोठिया तक की बिजली सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी।

नयाटोला दामुचक प्रशाखा में एसडीओ आवास क्षेत्र में एबी केबल लगाने को लेकर सुबह 9 से शाम पांच बजे तक, चंदवारा प्रशाखा में जर्जर तार बदलने को लेकर भोला चौक से लेकर पंचमुखी चौक तक की बिजली सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी। सिकंदरपुर फीडर में दोपहर 12 से तीन बजे तक, माड़ीपुर में 11 केवीए बटलर फीडर की बिजली सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी। चित्रगुप्तपुरी कॉलोनी से लेकर प्रभात तारा स्कूल तक का एरिया प्रभावित रहेगा। चंदवारा इलाके में मस्जिद चौक से लेकर इमली चौक के बीच में तार खींचा जाएगा। इसको लेकर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी। वहीं, खबड़ा-कांटी फीडर की बिजली सुबह 10.30 से शाम साढ़े चार बजे तक बाधित रहेगी। नयाटोला इलाके में मोतिझील फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 से शाम चार बजे तक बाधित रहेगी।

chat bot
आपका साथी