Muzaffarpur Coronavirus News Update : दो डॉक्टर समेत आठ और मरीज मिले संक्रमित

Muzaffarpur Coronavirus News Update जूरन छपरा इलाके के सारे निजी अस्पताल बंद होने के बाद गर्भवती महिलाओं को हो रही परेशानी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 01:05 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 01:05 PM (IST)
Muzaffarpur Coronavirus News Update : दो डॉक्टर समेत आठ और मरीज मिले संक्रमित
Muzaffarpur Coronavirus News Update : दो डॉक्टर समेत आठ और मरीज मिले संक्रमित

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। जिले में आज आठ कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके एसकेएमसीएच के दो चिकित्सक तथा सदर अस्पताल के पोषण पुर्नवास केंद्र से जुड़े दो आउटसोर्सिंग कर्मी शामिल हैं। वहीं जूरन छपरा इलाके के सारे निजी अस्पताल बंद होने के बाद गर्भवती महिलाएं यहां आ रही है। बोचहां इलाके के डिलेवरी कराने आई एक महिला को भर्ती नहीं किया गया। महिला चिकित्सक नहीं रहने से परिजनों ने हंगामा किया। इलाज नहीं होने पर आक्रोश जताते हुए। एसकेएमसीएच चले गए।

सदर अस्पताल में इमरजेंसी सेवा चल रही

इधर सिविल सर्जन डॉ.एसपी सिंह ने कहा कि आउटडोर सेवा सोमवार तक बंद है। लेकिन इमरजेंसी सेवा चल रही है। सदर अस्पताल में महिला चिकित्सक है। लेकिन प्रसव नहीं होना गंभीर बात है। प्रबंधक से रिपोर्ट मांगी गई है। जो लोग अपने काम पर नहीं रहेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

सुरक्षा नियमों के पालन का निर्देश

एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ.सुनील कुमार शाही ने बताया कि आज जिले में आठ मरीज मिले हैं। सबके संपर्क में रहने वाले की जांच करायी जा रही है। एसकेएमसीएच में शारीरिक दूरी नियम पालन करने, मास्क लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। माइकिंग हो रही है। परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मी को यह आदेश दिया गया है कि वह नियम पालन में पूरी सख्ती बरते।

बंद को ले आइएमए खफा

पॉजिटिव आने के बाद निजी क्लीनिक को अनिश्चितकालीन बंद होने पर आइएमए ने नाराजगी जताया है। आइएमए के अध्यक्ष डॉ.संजय कुमार ने बताया कि आज वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बैठक हुई। जिसमें यह तय हुआ कि निजी क्लीनिक या अस्पताल में कोई संक्रमित मिल रहा तो उसकी जांच होनी चाहिए। जो निगेटिव है। उनको इलाज का मौका मिले। अस्पताल को एक निश्चित अवधि तक बंद कराया जाए।

संक्रमण को लेकर मुख्य सचिव ने की समीक्षा

जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर रविवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा की। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह से अपडेट लेने के बाद बचाव व रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के बारे में जानकारी ली। समीक्षा में डीएम द्वारा बताया गया कि हाल के दिनों में जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है। लेकिन, कोविड केयर सेंटर से लगातार मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं।

जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा

जांच में भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आने पर बिलंब होने के समाधान निकाले जाने पर भी वीसी में चर्चा की गई। मुख्य सचिव के संकेत के बाद वैकल्पिक व्यवस्था निकालने की तैयारी चल रही है। इसके तहत शहर के निजी लैब से टैग करने की कवायद की जाएगी, ताकि सैंपल की संख्या कम हो और त्वरित रिपोर्ट प्राप्त हो सके। डीएम ने कहा कि पॉजिटिव पाए गए जूरन छपरा के डॉक्टरों के नजदीकी संपर्क में आने वाले सभी कर्मियों का सैंपल जांच में भेजा गया है। जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। अगर कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और सीरीज का मामला मिला तो कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्णय लिया जाएगा।  

chat bot
आपका साथी