मोतिहारी में सरेशाम अंडा व्यवसायी की गला रेतकर हत्या, सनसनी

मोतिहारी शहर के मठिया मोहल्ला में ससुराल में रहकर मीनाबाजार में अंडा का व्यवसाय करने वाले शिवहर जिले के मूल निवासी अनीश आलम की गला रेतकर हत्या कर दी गई। अपन दुकान में ही खून से लथपथ उनका शव पड़ा मिला।

By Vinay PankajEdited By: Publish:Fri, 18 Dec 2020 11:09 PM (IST) Updated:Fri, 18 Dec 2020 11:09 PM (IST)
मोतिहारी में सरेशाम अंडा व्यवसायी की गला रेतकर हत्या, सनसनी
घटनास्‍थल पर पहुंची पुलिस टीम और वहां जमा लोग

पूर्वी चंपारण, जागरण संवाददाता। पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर की हृदयस्थली मीनाबाजार में शुक्रवार की देर शाम एक अंडा व्यवसायी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या की इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है। जानकारी के अनुसार शिवहर जिले कारहनेवाला अंडा व्यवसायी अनीश आलम छतौनी थाना क्षेत्र के मठिया मोहल्ला में अपनी ससुराल में रहकर मीनाबाजार में अंडा की बिक्री करता था। 

रोज की तरह आज शुक्रवार को भी वह दुकान पर अंडे बेच रहा था। देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो स्वजनों ने उसकी खोजबीन करनी शुरू की। इस दौरान उन्होंने देखा कि दुकान के अंदर ही अंडा व्यवसायी का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ है और वहां कोई भी मौजूद नहीं है। घटना की सूचना नगर पुलिस को दी गई।

सूचना पर नगर थाना की पुलिस निरीक्षक गौरी कुमारी मीनाबाजार नाका के प्रभारी संजय चौधरी और पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और मामले की छानबीन शुरू कर दी। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस के मुताबिक मीना बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों को चिन्हित किया जा रहा है।

घटना के कारण का फिल्हाल पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा और सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता भी मौका-ए-वारदात पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ भी पूछताछ कीं।

शिवहर जिले कारहनेवाला अंडा व्यवसायी अनीश आलम छतौनी थाना क्षेत्र के मठिया मोहल्ला में अपनी ससुराल में रहकर मीनाबाजार में अंडा की बिक्री करता था। दुकान के अंदर ही अंडा व्यवसायी का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी। घटनास्थल के आसपास के लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ कीं, फिलहाल हत्या के कारण का पता नहीं चला है। 
chat bot
आपका साथी