Earthquake in Bihar: बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके, मुजफ्फरपुर में घरों से बाहर निकले लोग

Earthquake in Bihar सोमवार की रात बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। मुजफ्फरपुर में भी लोग भूकंप की सूचना पर घरों से बाहर निकलकर सड़क पर आ गए। हालांकि उत्तर बिहार के जिलों में भूकंप के असर की कोई सूचना नहीं है।

By Murari KumarEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 09:40 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 09:40 PM (IST)
Earthquake in Bihar: बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके, मुजफ्फरपुर में घरों से बाहर निकले लोग
मुजफ्फरपुर में भूकंप की सूचना पर घरों से बाहर निकले लोग।

मुजफ्फरपुर, ऑनलाइन डेस्क। सोमवार की रात बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। मुजफ्फरपुर में भी लोग भूकंप की सूचना पर घरों से बाहर निकलकर सड़क पर आ गए। हालांकि उत्तर बिहार के जिलों में भूकंप के असर की कोई सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार बिहार में राजधानी पटना, पूर्णिया, भागलपुर, अररिया व किशनगंज में भूंकप के झटके महसूस किए गए।

 नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सोमवार रात 8 बजकर 49 मिनट 58 सेकेण्ड पर धरती कांपी। भूकंप का केंद्र सिक्किम - नेपाल बॉर्डर बताया गया है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई थी। भारत के पश्चिम बंगाल, बिहार और असम राज्य में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

Earthquake of Magnitude:5.4, Occurred on 05-04-2021, 20:49:58 IST, Lat: 27.23 & Long: 88.84, Depth: 10 Km ,Location: 25km ESE of Gangtok, Sikkim for more information download the BhooKamp App https://t.co/pMsb0vIU5e" rel="nofollow pic.twitter.com/La4mmjIpgf

— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) April 5, 2021

मुजफ्फरपुर में सड़कों पर आए लोग

बता दें कि मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में भूकंप के झटके नहीं महसूस किए गए, लेकिन जैसे ही लोगों को भूकंप की सूचना मिली सभी अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। मोहल्लों के चौराहों पर लोग जमा हो गए। लोगों ने बताया कि राजधानी पटना समेत जिन शहरों में भूकंप आई वहां से स्वजनों के फोन आने लगे। इसलिए हम भी बाहर निकल आएं।  

chat bot
आपका साथी