सिपाही बहाली परीक्षा में नकल करते गिरफ्तार अभ्यर्थी के कान से जेल चिकित्सकों ने निकाला ब्लूटूथ Muzaffarpur News

जिला स्कूल परीक्षा केंद्र से सिपाही बहाली की परीक्षा में चोरी करते हुए था गिरफ्तार। कान में फंस गया था ब्लूटूथ। चिकित्सकों ने मशक्कत के बाद मंगलवार को ब्लूटूथ निकाला।

By Murari KumarEdited By: Publish:Tue, 14 Jan 2020 10:20 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jan 2020 10:20 PM (IST)
सिपाही बहाली परीक्षा में नकल करते गिरफ्तार अभ्यर्थी के कान से जेल चिकित्सकों ने निकाला ब्लूटूथ Muzaffarpur News
सिपाही बहाली परीक्षा में नकल करते गिरफ्तार अभ्यर्थी के कान से जेल चिकित्सकों ने निकाला ब्लूटूथ Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। सिपाही बहाली की परीक्षा के दौरान चोरी करते पकड़े गए आरोपित परीक्षार्थी के कान से जेल चिकित्सकों ने मशक्कत के बाद मंगलवार को ब्लूटूथ निकाला। इसके लिए शल्य क्रिया नहीं करनी पड़ी। आरोपित को सोमवार को मिठनपुरा थाना से जेल भेजा गया था। ब्लूटूथ निकालने के बाद आरोपित पटना के दुल्हिन बाजार इलाके के धनंजय कुमार को एंटीबायोटिक का डोज दिया गया है। जेल अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि उसकी स्थिति सामान्य है। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है।

 चिकित्सक उसकी देखरेख में जुटे हैं। बताया गया कि रविवार को जिला स्कूल केंद्र पर आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान धनंजय को ब्लूटूथ से नकल करने के आरोप में पकड़ा गया था। केंद्राधीक्षक के बयान पर उसके खिलाफ मिठनपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। लेकिन, उसके कान में ब्लूटूथ फंस गया था। पुलिस ने अस्पताल में ले जाकर इसे निकलवाने का प्रयास किया। लेकिन, असफल रहे। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। 

chat bot
आपका साथी