Covid-19: आइसोलेशन वार्ड में प्रतिनियुक्ति संबंधी पत्र लेने से चिकित्सक ने किया इंकार, मांगा गया स्पष्टीकरण, जानिए

मुख्यालय से भी हो गए अनुपस्थित डीएम ने चिकित्सक से मांगी स्पष्टीकरण। कहा कि क्यों नहीं नियोजन समाप्त करने की दिशा में अग्रेत्तर कार्रवाई की जाए?

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 02 Apr 2020 03:45 PM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 03:45 PM (IST)
Covid-19: आइसोलेशन वार्ड में प्रतिनियुक्ति संबंधी पत्र लेने से चिकित्सक ने किया इंकार, मांगा गया स्पष्टीकरण, जानिए
Covid-19: आइसोलेशन वार्ड में प्रतिनियुक्ति संबंधी पत्र लेने से चिकित्सक ने किया इंकार, मांगा गया स्पष्टीकरण, जानिए

मधुबनी, जेएनएन। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, लखनौर में पदस्थापित एक चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. असलम हासमी ने अनुमंडलीय अस्पताल,  झंझारपुर के आइसोलेशन वार्ड में प्रतिनियुक्ति किए जाने संबंधी पत्र लेने से ही इंकार कर दिया। इतना ही नहीं मुख्यालय से भी अनुपस्थित हो गए। इस संबंध में पीएचसी लखनौर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सिविल सर्जन एवं जिला पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजी है। मामला संज्ञान में आते ही डीएम ने इसे काफी गंभीरता से लिया ।

 जिला पदाधिकारी सह जिला आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने चिकित्सक डॉ. असलम हासमी से स्पष्टीकरण मांगा है। इसमें कहा गया है कि क्यों नहीं कर्तव्य निर्वहन से संबंधित निर्गत पत्र प्राप्त करने एवं बिना अनुमति अनधिकृत रूप से मुख्यालय से अनुपस्थित हो जाने के कारण उनका नियोजन समाप्त करने की दिशा में अग्रेत्तर कार्रवाई की जाए? साथ ही वर्तमान में महामारी की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को विफल करने के कुत्सित प्रयास के आरोप में आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाए।

chat bot
आपका साथी