ठंड के कारण सुबह नौ बजे से खुलेंगे सभी स्कूल व कॉलेज, DM ने जारी किया आदेश Muzaffarpur News

ठंड बढऩे के बाद जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश कहा- सभी स्कूल कॉलेज व शिक्षण संस्थान नौ बजे से खुलेंगे।

By Murari KumarEdited By: Publish:Tue, 17 Dec 2019 09:52 PM (IST) Updated:Tue, 17 Dec 2019 09:52 PM (IST)
ठंड के कारण सुबह नौ बजे से खुलेंगे सभी स्कूल व कॉलेज, DM ने जारी किया आदेश Muzaffarpur News
ठंड के कारण सुबह नौ बजे से खुलेंगे सभी स्कूल व कॉलेज, DM ने जारी किया आदेश Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। ठंड बढऩे के बाद जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने स्कूल, कॉलेज व शिक्षण संस्थानों के समय में बदलाव किए हैं। डीएम ने कहा कि सुबह नौ बजे से सभी शिक्षण संस्थान खुलेंगे। इसके पूर्व कहीं पर कोई स्कूल नहीं खुलेगा। डीएम ने कहा कि बुधवार से यह आदेश लागू रहेगा जो 21 दिसंबर तक प्रभाव में रहेगा। इसके बाद मौसम के अनुसार ही आगे के समय में बदलाव किए जाएंगे। मंगलवार की रात आदेश जारी कर सभी पदाधिकारियों को इसका अनुपालन कराने को भेज दिया गया है।

बता दें कि दो दिनों की बारिश के बाद लगातार ठंड बढ रही है। तेज पछुआ हवा चलने से मंगलवार को कनकनी बढ़ गई। दिन में धूप नहीं रही। वहीं, शाम को बूंदाबादी भी हुई। इससे लोग घरों में दुबके रहे। इसे ही देखते हुए मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने सभी शिक्षण संस्‍थानों के खुलने का समय सुबह नौ बजे कर दिया है।

 मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि उत्तर बिहार में अगले कुछ दिनों तक आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। हालांकि, इस दौरान मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है। तेज पछुआ हवा चलने से ठंड बढ़ेगी। यह कहना है मौसम विभाग का। मंगलवार को अगले 22 दिसंबर तक के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान में डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल रह सकते हैं। फिलहाल, मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। 

chat bot
आपका साथी