मधुबनी सदर अस्पताल में जल्द मिलने लगेगी डिजिटल एक्स-रे व सीटी स्कैन की सुविधाएं

मधुबनी सदर अस्पताल में जनवरी के अंत या फरवरी के प्रथम सप्ताह से मरीजों को डिजिटल एक्स-रे और सीटी स्कैन की सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी। डिजिटल एक्स-रे निशुल्क किया जाएगा। जबकि सीटी स्कैन के लिए मरीजों को रियायत दर पर शुल्क का भुगतान करना होगा।

By Vinay PankajEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 06:50 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 06:50 PM (IST)
मधुबनी सदर अस्पताल में जल्द मिलने लगेगी डिजिटल एक्स-रे व सीटी स्कैन की सुविधाएं
मधुबनी सदर अस्पताल में शीघ्र ही डिजिटल एक्स-रे और सीटी स्कैन की सुविधा मिलने लगेगीगी

मधुबनी, जागरण संवाददाता । सदर अस्पताल के रोगियों को शीघ्र ही डिजिटल एक्स-रे और सीटी स्कैन की सुविधा मिलने लगेगीगी। डिजिटल एक्स-रे की सुविधा पूरी तरह निशुल्क होगी। वहीं, सीटी स्कैन के लिए रियायत दर पर शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीद है कि सदर अस्पताल में ये दोनों सुविधाएं जनवरी के अंत या फरवरी के प्रथम सप्ताह तक उपलब्ध हो जाएंगी। डिजिटल एक्स-रे की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है।

पटना से बनकर आएगी एक्स-रे रिपोर्ट :

सदर अस्पताल के आइसीयू भवन में एक्स-रे मशीन स्थापित की गई है। अस्पताल में मरीजों की डिजिटल एक्स-रे जांच ऑनलाइन पटना को भेजी जाएगी जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा इसका विश्लेषण कर एक्स-रे रिपोर्ट सदर अस्पताल के एक्स-रे सर्वर पर अपलोड कर दी जाएगी। स्थानीय स्तर पर रेडियोलॉजिस्ट की कोई आवश्यकता नहीं होगीै। सदर अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सकों के लिए यह व्यवस्था ईलाज करने में सहायक होगी।

तीन अनुमंडल व तीन रेफरल अस्पतालों में भी होगी डिजिटल एक्स-रे की सुविधा :

सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया कि सदर अस्पताल के अलावा जिले के तीन अनुमंडल अस्पताल और तीन रेफरल अस्पतालों में भी डिजिटल एक्स-रे मशीन लगाई जाएगी। इन केंद्रों के लिए टेक्नीशियन की बहाली की जाएगी। सदर अस्पताल में पूर्व में नार्मल एक्स-रे की सुविधा थी। अब डिजिटल एक्स-रे मशीन से मरीजों को काफी सुविधा होगी। इसके लिए मरीजों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। डिजिटल एक्स-रे शुरू होने से गंभीर बीमारियों का आसानी से पता चल सकेगा। रिपोर्ट भी तत्काल मिल जाएगी।

सिटी स्कैन के लिए निजी और महंगे सेंटरों से मिलेगी निजात :

सदर अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा फरवरी में बहाल होने का अनुमान है। पीपीपी मोड पर सिटी स्कैन से जरूरतमंदों को सिटी स्कैन के लिए निजी और महंगे सेंटरों से निजात मिलेगी। सिटी स्कैन के लिए निजी पैथोलॉजी केंद्रों पर नहीं जाना होगा। सदर अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा हर दिन चौबीसों घंटे सेवा दी जाएगी। मस्तिष्क से सम्बंधित बीमारियों में सिटी स्कैन सबसे उपयोगी महत्वपूर्ण जांच है। पेट व छाती के अंदरूनी अंगों, फेफड़ों, लीवर आदि के कैंसर की विभिन्न अवस्थाओं की जानकारी सिटी स्कैन द्वारा प्राप्त की जा सकती है। यह सुविधा पीएमसीएच, पटना और केएमसीएच मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में प्रदान की जा रही है।

पीपीपी मोड पर मिलेगी सुविधा :

अस्पताल में सिर का सिटी स्कैन कराने में सात से आठ सौ रुपये लगेंगे। पेट का सिटी स्कैन 3200 रुपये, कोविड मरीजों को एचआरसीसी टेस्ट में 1500 से 2000 लगेंगे। सदर अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा निजी क्लिनिकों में इलाज करा रहे लोगों को भी मिलेगी।

chat bot
आपका साथी