अधूरी सड़क के निर्माण से होगा क्षेत्र का विकास, बाइपास निर्माण से लोगों की बढ़ेगी सुविधाएं

मधौल-सदातपुर बाइपास का निर्माण होने पर लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। हवाई अड्डा को चालू करने पर दिया गया बल। सड़क दुर्घटना से बचने को जगह-जगह पर ब्रेकर लगना चाहिए।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 04:56 PM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 04:56 PM (IST)
अधूरी सड़क के निर्माण से होगा क्षेत्र का विकास, बाइपास निर्माण से लोगों की बढ़ेगी सुविधाएं
अधूरी सड़क के निर्माण से होगा क्षेत्र का विकास, बाइपास निर्माण से लोगों की बढ़ेगी सुविधाएं
मुजफ्फरपुर, जेएनएन। चुनाव में जगह-जगह पर लोग चुनावी चर्चा में मशगूल हैं। दैनिक जागरण की ओर से लहलादपुर पताही चौक पर आयोजित चौपाल में समाजसेवी मुन्ना कुमार उर्फ मुन्ना भाई ने कहा कि एनएच 77 हाजीपुर-मुजफ्फरपुर में मधौल-सदातपुर बाइपास का निर्माण हो जाए तो इस इलाके के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। नेेपाल सीमा से पटना जाने वाले वाहनों को मुजफ्फरपुर के जाम से मुक्ति मिलेगी। सड़क के लिए जमीन का अधिग्रहण हो गया। काम आधा-अधूरा होने से हर साल सरकार का निर्माण खर्च बढ़ रहा है। सड़क बननी चाहिए।
   मुन्ना ने कहा कि रेवा रोड में लहलादपुर के पास अक्सर सड़क दुर्घटना होती रहती है। इस पर जगह-जगह पर ब्रेकर लगना चाहिए। ब्रेकर, अंडरपास या ओवरब्रिज का निर्माण हो ताकि इस पार से उस पार लोग आसानी से आ जा सकें। इससे दुर्घटना टलेगी। दुघर्टना होने पर सड़क जाम कर दिया जाता है और उसके बाद विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है।
   चौपाल में शामिल लोगों ने हवाई अड्डा को चालू करने पर भी बल दिया। कहा कि अधूरे बाइपास का निर्माण हो जाए तो इस इलाके में आवागमन की सुविधा मिलेगी। चौपाल में राजेश पाण्डेय, अमीर ठाकुर, रामप्रवेश राय, रुस्तम अली, महेश कुमार, कल्लू दास, शहजाद आलम, मुस्तफा आलम, चुलचुल कुमार आदि शामिल रहे।
 
chat bot
आपका साथी