मानव तस्करी मामले की जांच करने पहुंची दिल्ली पुलिस Muzaffarpur News

मां ने पैसे की लालच में पुत्र-पुत्री को बेचा था तस्कर के हाथ। आरोपित महिला दामुचक इलाके की छापेमारी के दौरान मिली फरार।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 09:10 AM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 09:10 AM (IST)
मानव तस्करी मामले की जांच करने पहुंची दिल्ली पुलिस Muzaffarpur News
मानव तस्करी मामले की जांच करने पहुंची दिल्ली पुलिस Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। दिल्ली के नरेली औद्योगिक क्षेत्र में गत साल सामने आए मानव तस्करी के मामले की जांच करने बुधवार को वहां की पुलिस काजीमोहम्मदपुर थाना पहुंची। पुलिस पदाधिकारी को पूरी घटना से अवगत कराया। बताया कि मां ने पैसे की लालच में पुत्र-पुत्री को तस्कर से बेच दिया था। बच्ची सकुशल मिल गई थी। लेकिन उसका भाई अब तक लापता है। जांच करने पहुंचे नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाने के एएसआइ रामपाल सिंह ने बताया कि आरोपित महिला और उसके साथी के मोबाइल का लोकेशन खंगाला गया। इसमें दामुचक का होना बताया गया। इसी आधार पर वे लोग उक्त महिला और उसके साथी की गिरफ्तारी को यहां पहुंचे हैं। काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की गई। लेकिन, दोनों फरार मिले।

कर्ज में डूबी थी महिला

बताया कि दिल्ली स्थित बवाना कॉलोनी में आरोपित महिला अपनी एक पुत्री और चार बेटों के साथ रहती थी। गत साल महिला ने अपने एक साल के बच्चे को एक तस्कर से बेच दिया था। आरोपित महिला लाखों रुपये के कर्ज में डूबी हुई है। इसे चुकाने के लिए अपने एक साल को बच्चे को बेच दिया। वह बदरपुर में अपनी एक बहन के घर बेटे को ले जाने की बात बोलकर निकली थी। लेकिन, एक होटल में ले जाकर सौदा तय किया था। कुछ दिन बाद अपनी एक बेटी को भी परिचित के घर ले जाने की बात बोल साथ लेकर गई। लेकिन, वह व्यक्ति उसे अपने घर ले गया।

शादी का जोड़ा पहन कर तैयार होने को कहा

 वहां पूर्व से मौजूद कुछ लड़कियों ने उससे कहा कि जल्द से शादी का जोड़ा पहनकर तैयार हो जाए। बच्ची के पूछने पर कहा कि उसकी मां ने उसे बेच दिया है। उसका देह व्यापार किया जाएगा। बच्ची ने इसका विरोध किया और किसी तरह दूसरे दिन ही वहां से भाग गई। पड़ोस के लोगों को पूरी घटना से अवगत कराया। दिल्ली महिला आयोग को सूचना मिलने पर बच्ची से मिलकर छानबीन की गई। उसे स्थानीय थाने के सिपुर्द कर दिया गया।

62 साल के बुजुर्ग से शादी कराने की थी तैयारी

 पूछताछ में पुलिस को बच्ची ने बताया कि उसकी मां ने उसे जिस व्यक्ति के हाथों बेचा था। वह बहुत पुराना मानव तस्कर है। उसे एक लाख रुपये में बेचा गया था। आरोपित तस्कर उसकी हरियाणा के एक 62 साल के बुजुर्ग से शादी कराना चाहता था। लेकिन, वह जान बचाकर वहां से भाग निकली। घटना के बाद से उसकी मां फरार हो गई। उसकी अन्य बहनें दिल्ली में ही अपने परिचित के साथ रहती हैं।  

chat bot
आपका साथी