पश्चिम चंपारण में बिहार-यूपी सीमा पर पानी में तैरता मिला युवक का शव

मृतक के नाक और मुंह से निकल रहा था खून-ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को देखने के बाद आशंका जताई जा रही है कि गला दबाकर हत्या की गई और साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को बॉर्डर पर फेंक दिया गया।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 03:40 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 03:40 PM (IST)
पश्चिम चंपारण में बिहार-यूपी सीमा पर पानी में तैरता मिला युवक का शव
बिहार व यूपी के बॉर्डर पर अज्ञात शव म‍िलने के बाद पुल‍िस कर रही जांच। जागरण

पश्चिम चंपारण, जासं। बगहा में बिहार व यूपी के बॉर्डर पर अज्ञात शवों के मिलने का सिलसिला जारी है। सोमवार की सुबह मधुबनी-दहवा मुख्य मार्ग से गोबरहिया जाने वाली सड़क से 300 मीटर दूर पोतन के खाड़ के पास बांसी नदी में 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव को देखने के बाद आशंका जताई जा रही है कि गला दबाकर हत्या की गई और साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को बॉर्डर पर फेंक दिया गया। दहवा के ग्रामीण सुबह खेत में काम करने जा रहे थे् तो देखा कि नदी में शव तैर रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया। मृतक के मुंह से खून निकल रहा था। मृतक ने सफेद रंग पर पीला और काला लाइनिंग वाला शर्ट पहन रखा था। पुलिस ने स्थानीय लोगों से शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बगहा भेज दिया। खबर लिखे जाने तक शव का शिनाख्त नहीं हो सकी है। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि पुलिस तफ्तीश कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। यूपी के सीमावर्ती थानों को शव की तस्वीर भेजकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी