Darbhanga Flight Service: होली से पहले मिथिलावासियों को सौगात, अब दिल्ली के लिए प्रतिदिन दो उड़ानें

Darbhanga Flight Service स्पाइस जेट ने अहमदाबाद के लिए अपनी उड़ान बंद करने के बाद दिल्ली के लिए अपनी नियमित उड़ान की संख्या को एक से बढ़ाकर दो कर दी है। वहीं दरभंगा हवाई अड्डे पर एप्रन निर्माण पूरा होने के बाद विमानों के रनवे पर ठहरने की मजबूरी खत्म।

By Ajit kumarEdited By: Publish:Thu, 18 Feb 2021 07:35 AM (IST) Updated:Thu, 18 Feb 2021 07:35 AM (IST)
Darbhanga Flight Service: होली से पहले मिथिलावासियों को सौगात, अब दिल्ली के लिए प्रतिदिन दो उड़ानें
नए एप्रन के निर्माण का काम पूरा हो जाने के बाद विमान सेवा विस्तार का राह हुआ आसान। फाइल फोटो

मुजफ्फरपुर, जासं। होली से ठीक पहले मिथिलावासियों के लिए एक साथ दो-दो खुशखबरी है। पहली, अब यहां के लोगों के लिए दिल्ली जाना और आना अपेक्षाकृत आसान हो गया है। स्पाइसजेट ने यहां से दिल्ली के लिए एक की जगह दो नियमित उड़ान कर दी है। वहीं, दूसरी बड़ी खबर यह है कि एयरपोर्ट के नए एप्रन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इसका सीधा मतलब यह हुआ कि विमान के रनवे पर ही खड़े होने की बाध्यता समाप्त हो गई है। यहां एक साथ तीन विमानों को पार्क किया जा सकता है।

विमानन सेवा की दुनिया में दरभंगा हर रोज नई ऊंचाइयों को छू रहा है। अब यहां से नई दिल्ली के लिए एक की जगह दो नियमत उड़ानें शुरू कर दी गई हैं। इसका सीधा फायदा होली के समय देखने को मिलेगा। जब अधिक से अधिक लोग यहां आना चाह रहे होंगे। कहा ताे यह भी जा रहा है कि इसका प्रभाव किराये पर भी देखने को मिल सकता है। विमान सेवा प्रदाता कपंनी स्पाइस जेट ने अपनी अहमदाबाद के लिए शुरू की गई उड़ान को तत्काल बंद करते हए उस विमान को यात्रियों की मांग को देखते हुए दिल्ली रूट पर चलाने का फैसला किया है। दिल्ली की ओर से देखा जाए तो पहली उड़ान सुबह 11:10 बजे और दूसरी दोपहर 12:00 बजे है। उसी तरह से दरभंगा से दिल्ली की उड़ान की बात की जाए तो पहली उड़ान दोपहर बाद 1:15 और दूसरी दोपहर बाद ही 2:00 बजे है। इसकी जानकारी एयरपोर्ट डायरेक्टर ने दी।ऐसा कहा जा रहा है कि हैदराबाद और पुणे के लिए भी सीधी विमान सेवा 21 मार्च से शुरू होगी। स्पाइस जेट की साइट इसकी बुकिंग आरंभ हो चुकी है। नए एप्रन का बन जाना विमान सेवा के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इसकी पूरी संभावना है कि बहुत जल्द ही इंडिगो और इसके बाद एयर इंडिया भी अपनी विमान सेवा यहां से शुरू करेगी। 

यह भी पढ़ें :  Muzaffarpur: पूर्व नगर व‍िकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा को एक बार फ‍िर दर्द दे गया जलजमाव

यह भी पढ़ें : ड्राइ स्टेट बिहार के मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब पीने से दंपती की मौत!

chat bot
आपका साथी